उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में ओबरा के बिल्ली-मारकुंडी से एक बुरी खबर आयी है, खनन क्षेत्र में एक पत्थर की खदान में विस्फोट हो गया। अचानक हुए इस विस्फोट में 13 मजदूर घायल हो गए, जिसमे से 3 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है की विस्फोट तब हुआ जब पत्थर की खदान के एक गड्ढे में विस्फोटक भरा जा रहा था। ऐसे में सभी मजदूर वहां मौजूद थे और अचानक हुए इस विस्फोट ने किसी को भी सँभालने का मौका नहीं दिया। हादसे के बाद पूरे छेत्र में गम का माहौल है।
विस्फोट का कारण आकाशीय बिजली से विस्फोटक का चार्ज होना बताया जा रहा है। घायल 13 मजदूरों में मरने वाले 3 मजदूर संतलाल(28), देवनाथ(27) और हंसलाल(25) हैं। अन्य 10 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एसपी रामलाल वर्मा ने जानकारी दी कि बारिश और आकाशीय बिजली की वजह से विस्फोटक चार्ज हो गया और ये हादसा हो गया। हम मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं, बाकी जांच के लिए टीम बुलाई जा रही है, अब स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है।
मुआवज़े की घोषणा:
हादसे के फ़ौरन बाद ही अखिलेश सरकार द्वारा मुआवजे की घोषणा कर दी गयी, सोनभद्र की खदान में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, एवं घायलों को उपचार हेतु 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।