कल देर शाम वाराणसी के थाना चेतगंज पितरकुन्डा में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। कल हुई दुर्घटना ने सबको रुला दिया।
क्या है पूरा मामला ?
- प्रशासन के नाक के नीचे हो रहे निर्माण और सपा नेता की भागेदारी बहुत कुछ कह रही है।
- लेकिन कब तक ऐसे ही चलता रहेगा।
- कब तक जाने जाती रहेंगीं।
- किसकी जबाबदेही है और कौन जिम्मेदार है।
- पिछले दिनों हुई घटना में सख्त रूप से करवाई न होना भी ऐसे लोगों को कार्य को बढ़ावा देता है।
- बहुत ही दुखद है।
- रोशनी के फेस्टिवल की तैयारी ने किसी परिवार को ही अँधेरे में छोड़ दिया।
- वो भी ज़िन्दगी भर के लिये।
- एनडीआरएफ को आपरेशन में विस्फोट स्थल से कल देर रात तक 4 शव मिला था।
- आज सुबह एक और बॉडी मिली है।
- अब तक कुल मरने वालों की संख्या अब 5 हो गयी है ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें