Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट के यूनिट नंबर छह में फिर ब्लास्ट, एक घायल

Blast in NTPC plant unit number six one injured raebareli

Blast in NTPC plant unit number six one injured raebareli

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला में पिछले साल एनटीपीसी में हुए ब्लास्ट के घाव अभी सही से भर भी नहीं पाए थे कि यूनिट नंबर 6 में तेज ब्लास्ट होने से फिर हड़कंप मच गया। इस घटना में विभागीय चूक के कारण एक दैनिक श्रमिक (इलेक्ट्रिशियन) गंभीर रूप से झुलस गया। साथी कर्मचारियों ने तत्काल विजय को परिसर में ही स्थित अस्पताल पहुंचाया। वहीं, एनटीपीसी के अधिकारी व कर्मचारी मामले को दबाए रहे लेकिन बुधवार की सुबह खुलासा हुआ तो कोई भी इस बारे में बोलने को तैयार नहीं है।

पांच माह पहले हुए हादसे में गई थी 45 लोगों की जान

गौरतलब है कि एनटीपीसी में हादसे के ये कोई पहला मामला नहीं है। अभी पांच महीने पहले एक नवंबर 2017 को ब्वॉयलर में ब्लास्ट होने से तीन एजीएम समेत 45 की मौत हो गई थी। मामले की 30 दिन में जांच के आदेश के बावजूद अभी तक न तो किसी रिपोर्ट का खुलासा नहीं हुआ। विभागीय लापरवाही का ही नतीजा है कि मंगलवार शाम फिर एक श्रमिक हादसे का शिकार हो गया।

घायल का इलाज एनटीपीसी के अस्पताल में चल रहा इलाज

जानकारी के मुताबिक, रायबरेली के एनटीपीसी यूनिट नंबर 6 वही एरिया है जहां पिछले साल ब्लास्ट हुआ था। मंगलवार की शाम को 3 नंबर ट्रांसफार्मर के पास एलसीवी/आरसीवी में अचानक ब्लास्ट हो गया। मौके पर मौजूद इलेक्ट्रिशियन विजय (38) गंभीर रूप से झुलस गया। विजय गोरखपुर के कम्पियरगंज का निवासी है। मामले में जब एनटीपीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की गई तो सभी ने मौन साध लिया। अस्पताल के अधिकारी तक खमोश हैं। वहीं, एनटीपीसी आवासीय परिसर में एनटीपीसी पुलिस चौकी होने के बावजूद किसी ने शिकायत नहीं की।

Related posts

विवादित बयान पर AIMIM ने प्रवक्ता को पार्टी से निकाला

Vishesh Tiwari
7 years ago

जब सीबीआई ने कार्रवाई की तब हमारी सरकार नहीं थी – दिनेश शर्मा

UP ORG DESK
6 years ago

पशु व्यापारियों से लूट करने वाले गैंग के 3 अंतर्जनपदीय लूटेरे गिरफ्तार, बदमाशों से 1 किलो चरस, नगदी व अवैध असलहे बरामद, बदायूं पीलीभीत शाहजहाँपुर में की लूट की वारदातें, स्वाट व सर्विलांस टीम ने थाना बिलसण्डा क्षेत्र से पकड़ा.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version