बाबा विश्वनाथ व मां गंगा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, मेरी यही कामना है: पीएम

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘प्रवासी भारतीय दिवस 2019’ पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा
  • सबसे पहले आप सभी का बहुत-बहुत अभिनंदन, बहुत-बहुत स्वागत है।
  • आप सभी, यहां अपनी, अपने पूर्वजों की मिट्टी की महक से खिंचे चले आए हैं।
  • कल जिन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान मिलने वाला है,
  • उन्हें मैं अपनी ओर से अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं
आज का दिन मेरे लिए भी विशेष है
  • मैं यहां आपके सामने प्रधानमंत्री के साथ-साथ काशी का सांसद होने के नाते,
  • एक मेज़बान के रूप में भी उपस्थित हुआ हूं।
  • बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे, मेरी यही कामना है |
  • आज आपसे अपनी बात शुरू करने से पहले
  •  मैं डॉक्टर श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामी जी के निधन पर अपना शोक व्यक्त करना चाहता हूं।
टुमकूर के श्री सिद्धगंगा मठ में, मुझे कई बार उनसे आशीर्वाद लेने का अवसर मिला था
  • जब भी उनसे मिलता था, वो बेटे की तरह अपना स्नेह मुझ पर दिखाते थे।
  • ऐसे महान संत, महाऋषि का जाना, हम सभी के लिए बहुत दुखद है।
  • मानव कल्याण के लिए उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा
  • दुनियाभर में बसे आप सभी भारतीयों से संवाद का ये अभियान
  • हम सभी के प्रिय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने शुरु किया था।
अटल जी के जाने के बाद ये पहला प्रवासी भारतीय सम्मेलन है
  • इस अवसर पर मैं अटल जी को भी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं,
  • उनकी इस विराट सोच के लिए नमन करता हूं
  • आप काशी में हैं, इसलिए मैं काशी और आप सभी में एक समानता देख रहा हूं।
  • बनारस नगरी चिरकाल से भारत की सांस्कृतिक,
  • आध्यात्मिक और ज्ञान की परंपरा से दुनिया में देश का परिचय कराती रही है।
  • आप अपने दिलों में भारत और भारतीयता को संजोए हुए
  • इस धरती की ऊर्जा से दुनिया को परिचित करा रहे हैं।
  • मैं आपको भारत का ब्रैंड एंबेसेडर मानने के साथ ही भारत के सामर्थ्य और भारत की क्षमताओं
  •  देश की विशेषताओं का प्रतीक भी मानता हूँ |
  • इसलिए ही आप अभी जिस देश में रह रहे हैं, वहां के समाज को भी आपने अपनापन दिया है
  •  वहां की संस्कृति और अर्थव्यवस्था को समृद्ध किया है।
आपने वसुधैव कुटुंबकम के भारतीय दर्शन का, हमारे पारिवारिक मूल्यों का विस्तार किया है
  • आप सभी जिस देश में बसे हैं, वहां समाज के लगभग हर क्षेत्र में लीडरशिप के रोल में दिखते हैं।
  • मॉरिशस को श्री प्रविंद जुगनाथ जी पूरे समर्पण के साथ आगे बढ़ा रहे हैं |
  • इसके अलावा पुर्तगाल, त्रिनिदाद-टोबैगो और आयरलैंड जैसे अनेक देशों को भी ऐसे सक्षम लोगों का नेतृत्व मिला है
  • जिनकी जड़ें भारत में हैं
  • आप सभी के सहयोग से बीते साढ़े 4 वर्षों में भारत ने दुनिया में अपना स्वभाविक स्थान पाने की दिशा में
  • एक बड़ा कदम बढ़ाया है।
  • पहले लोग कहते थे कि भारत बदल नहीं सकता।
  • हमने इस सोच को ही बदल दिया है।
हमने बदलाव करके दिखाया है
  • दुनिया आज हमारी बात को, हमारे सुझावों को पूरी गंभीरता के साथ सुन भी रही है और समझ भी रही है।
  • पर्यावरण की सुरक्षा और विश्व की प्रगति में भारत के योगदान को दुनिया स्वीकार कर रही है
  • आज भारत अनेक मामलों में दुनिया की अगुवाई करने की स्थिति में है।
  • इंटरनेश्नल सोलर अलायंस यानि आइसा ऐसा ही एक मंच है।
  • इसके माध्यम से हम दुनिया को One World, One Sun, One Grid की तरफ ले जाना चाहते हैं
हम दुनिया को One World, One Sun, One Grid की तरफ ले जाना चाहते हैं
  • ये हमारे उस लक्ष्य का भी हिस्सा है जिसके तहत हम भारत की समस्याओं के ऐसे समाधान तैयार कर रहे हैं,
  • जिनसे दूसरे देशों की मुश्किलें भी हल हो सकें। Local Solution, Global Application की अप्रोच के साथ
  • हम काम कर रहे हैं: PM
  •  आज भारत दुनिया की तेज़ी से बढ़ती इकोनॉमिक ताकत हैं
  • तो स्पोर्ट्स में भी हम बड़ी शक्ति बनने की तरफ निकल पड़े हैं: पीएम
 आज इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े और आधुनिक संसाधन बन रहे हैं तो स्पेस के क्षेत्र में भी रिकॉर्ड बना रहे हैं: पीएम
  • आज हम दुनिया का सबसे बड़ा Start up Ecosystem बनने की तरफ बढ़ रहे हैं तो दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम आयुष्मान भारत भी चला रहे हैं: पीएम

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें