आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल का प्रिव्यू बुद्धवार को 60 ज्यादा दिव्यांगों ने देखा.जी सिनेमा की और से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.ज़ी फॉर ऑल उपक्रम के अंतर्गत दिव्यांगों ने इसका आनंद लिया.वही नेत्रहीनों ने ऑडियो के माध्यम से इसका मज़ा उठाया.नेशनल एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड संस्था की आलमनगर स्थित शाखा में इसका आयोजन किया गया.हालकि इसका मुख्य कार्यक्रम आगामी 15 अगस्त को आयोजित होगा. जहाँ दिव्यांगों को पूरी फिल्म दिखाई जाएगी.
ये भी पढ़ें :रागिनी के स्कूल के प्रिंसिपल मौत की खबर से आहत!
स्वतंत्रता दिवस पर होगा आयोजन
- नेशनल एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड संस्था की ओर से आलमनगर के बच्चों को इस
फिल्म की प्रिव्यू स्क्रीनिंग के लिए बुलाया था. - जिससे वे स्वतंत्रता दिवस पर ज़ी सिनेमा एसडी पर इसे पूरी तरह से देख सके.
- इस फिल्म को देखने के साथ वे भारतीय टेलिविजन के इतिहास में इस महत्त्वपूर्ण इवेंट का हिस्सा भी बने.
- मौके पर संस्था के सचिव एस के सिंह, प्रभारी जया गुप्ता और कार्यक्रम समन्वय श्रीराम भार्गव मौजूद थे।
- भारत की पहली सबसे बड़ी मीडिया और मनोरंजन कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राईजेस लिमिटेड इस साल अपने 25 वर्ष पूरे कर रही है.
ये भी पढ़ें :तस्वीरें: लखनऊ की सड़कों पर कांग्रेस का उग्र जनांदोलन!
- इस स्वतंत्रता दिवस को ज़ी अपने दर्शकों को एक्सेस सेवा प्रदान करने वाली पहली ब्रॉडकास्टर बन रही है।
- ज़ी सिनेमा एसडी पहला ऐसा हिंदी मूवी चैनल होगा जो दंगल फिल्म को प्रीमियर आंशिक नेत्रहीन दर्शकों के लिए लेकर आया है.
- फिल्म का प्रदर्शन मंगलवार 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे किया जायेगा.
- इसमें श्रवण बाधित,आंशिक नेत्रहीन सहित अन्य दिव्यांग भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें :जान हथेली पर लेकर कर रहे मरीजों का इलाज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें