उत्तर प्रदेश के बरेली में स्टूडेंट और नाशीडियों से खून की खरीद फरोख्त का मामला सामने आया है. इस दौरान बरेली पुलिस ने आईएमए ब्लड बैंक के पास जूस की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार किया है.

जूस दुकानदार चला रहा था खून की खरीदफरोख्त का नेटवर्क-

  • उत्तर प्रदेश के बरेली में जूस की आड़ में खून की खरीदफरोख्त करने का मामला सामने आया है.
  • बता दें कि काफी दिन से बरेली के आईएमए ब्लड बैंक के पास खरीदफरोख्त की जा रही थी.
  • जिसमें स्टूडेंट और नाशीडियों से कम दाम में खून लेकर से उसे ऊंचे दामों में बेचा जा रहा था.
  • इस मामले में पुलिस ने आज आईएमए ब्लड बैंक के पास जूस की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार किया है.
  • बताया जा रहा है कि ये जूस दुकानदार लम्बे समय से यहाँ खून खरीदफरोख्त का नेटवर्क चला रहा था.
  • इस दौरान ये आईएमए ब्लड बैंक में आने वाले जरूरतमंदो को अपना निशाना बनाता था.
  • ये दुकानदार स्टूडेंट और नाशीडियों से 1500 से 2000 रुपये में खून खरीदता था.
  • इस खून को खरीदकर ये दुकानदार जरूरत मंदो को 5000 से 6000 रुपये में बेचता था.
  • यही नही इस जूस दुकानदार की हॉस्पिटलों में भी बड़ी पकड़ है.
  • बता दें की पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें