पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,3 थानों की फोर्स तैनात
-दोनों तरफ से जमकर चलाये गए ईट पत्थर लाठी डंडे हुआ बवाल
-दोनों पक्षों के 4 लोग गंभीर रूप से घायल,भेजा गया इलाज के लिए
-दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 22 नामजद तथा 52 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया
-पथराव और बवाल का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
-हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव का मामला
हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 22 नामजद तथा 52 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव निवासी शिवकुमार शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रामप्रकाश ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह गुरुवार को अपनीं पत्नी मीनू एवं छोटी बहू कल्पना के साथ मौजूद था।तभी गांव के राजन, बड़क्के, राजपाल, धीरु , वीरु, रानू , नवीन, दीपू, रामबाबू, सोनू, कालिया, धर्मेन्द्र, विकास समेत 40अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन दिन पूर्व भी शिवकुमार शुक्ला के घर पर लाठी-डंडों से लैस होकर आरोपियों ने हमला किया था। पीड़ित ने इस मामले की तहरीर दी थी।लेकिन पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाही करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। अगर पुलिस तभी आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही कर देती तो शायद गुरुवार को आरोपी इस घटना को अंजाम नहीं देते, दूसरे पक्ष से राजन पुत्र गोपाल ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके गांव के शिवकुमार, प्रमोद कुमार, राममोहन, सचिन, बृजमोहन, राकेश,देवेश, संजू सहित 12 अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया जिससे वह घायल हो गया है।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 22 नामजद व 52 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है, वहीं बवाल के बाद हरकत में आई पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरपालपुर, अरवल, लोनार समेत तीन थानों की पुलिस तैनात कर दी है।एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच और आवयश्क विधिक कार्यवाई की जा रही है।
Report:- Manoj