ब्लू व्हेल चैलेंज गेम में अंतिम (blue whale game) टास्क मतलब मौत। जी हां ये हकीकत है, दरअसल इंदिरानगर में अपने मामा के घर रहकर निर्मला कान्वेंट स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाला आदित्य वर्धन ने भी पिछली 7 सितंबर की रात टास्क को पूरा करने के लिए फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।

कासगंज में मिले मड़ियांव से लापता तीनों छात्र

  • कानपुर में भी इसी दिन एक छात्र ने फांसी लगाई हालांकि उसका भाई पीछे से पहुंच गया और उसके पैर ऊपर उठा दिए।
  • इससे उसकी जान बच गई लेकिन वह बार बार यही कह रहा था कि उसे टास्क पूरा करना है नहीं तो वो लोग उसे और घरवालों को मार देंगे।

वीडियो: राम रहीम के डेरे से लखनऊ भेजी गईं 14 डेडबॉडी

  • ये सब खबरें देख ब्लू व्हेल गेम की दहशत के चलते जब राजधानी के खुर्रम नगर स्थित एक ही स्कूल में बच्चों की चेकिंग की गई।
  • टीचर्स व स्टाफ ने सभी कक्षाओं में बच्चों की चेकिंग की तो उनके होश उड़ गए।
  • स्कूल में करीब 40 बच्चों के हाथ की कलाइयों के पास कट के निशान मिले।
  • ये देख स्कूल प्रशासन के होश उड़ गए।
  • उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को बुलाया तो उनके भी कान खड़े हो गए।
  • स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों (blue whale game) को बच्चों की निगरानी करने के लिए कहा है।

नौकर ने साथियों के साथ मिलकर लूटी थी 73 किलो चांदी, 3 गिरफ्तार

कक्षा 3 से 6 तक के हैं सभी छात्र

  • जानकारी के मुताबिक, खुर्रम नगर स्थित एक स्कूल में प्रबंधन ने शक के आधार पर कक्षा तीन से लेकर कक्षा 6 तक के बच्चों की चेकिंग कराई।
  • इनमें से 40 बच्चों की कलाई में कट के निशान बने मिले तो अध्यापकों के होश उड़ गए।
  • स्कूल प्रबंधन ने इन बच्चों के अभिभावकों को फोन कर स्कूल बुलवाया।
  • बच्चों के हाथ पर ब्लू व्हेल बनी देख उनके भी होश उड़ गए।
  • स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से बच्चों पर नजर रखने और उनके संपर्क में रहने का सुझाव दिया है।
  • हालांकि कई ऐसे अभिभावक भी है जो स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के बुलाने पर भी नहीं आए।

प्रेमी ने प्यार में दी ऐसी सजा कि सुनकर कांप जायेगी रूह

एडमिनिस्ट्रेशन को भेजते हैं कट के निशानों की फोटो

  • बच्चों के अभिभावकों ने कट के निशान के बारे में पूछा तो उन्होंने ब्लू व्हेल गेम के पास की जानकारी दी।
  • बच्चों ने बताया कि गेम का एडमिनिस्ट्रेटर उन्हें पेंसिल शार्पनर का ब्लेड निकालकर हाथ में कट बनाने का आदेश देता है।
  • शार्पनर सभी बच्चों के पास होता है।
  • बच्चे उसका ब्लेड निकालकर हाथों में 4 से 6 कट लगाते हैं।
  • टास्क पूरा करने के बाद मोबाइल कैमरे से कट के निशान की फोटो खींचकर एडमिनिस्ट्रेशन को भेजते हैं।
  • अभिभावकों को जब इस बारे में पता चला तो उनकी चिंता बढ़ गई।
  • स्कूल प्रशासन ने बच्चों पर नजर रखने के लिए कहा।
  • बताया जा रहा है कि स्कूल में दहशत के चलते छुट्टी कर दी गई है।
  • नोटिस बोर्ड पर भी कोई (blue whale game) कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।

वीडियो: शिक्षक ने कक्षा दो के छात्र को पटका, हाथ तोड़ा

क्लास में बैठकर लिख रहा था सुसाइड नोट

  • बता दें की ब्लू व्हेल गेम ने अब यूपी में पैर पसार दिए हैं।
  • इसके चलते बच्चे आये दिन ख़ुदकुशी की कोशिश कर रहे हैं।
  • कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली- फेज(2) में रहने वाले हरिनारायण कनौजिया का बीटा सुशील सरदार पटेल इंटर कालेज में 11वीं का छात्र है।
  • बुधवार को सुशील हिंदी के पीरियड में क्लास में बैठकर सुसाइड नोट लिख रहा था।
  • तभी अचानक हिंदी के टीचर ब्रजेश कुमार की नजर सुशील पर पड़ी।
  • उन्होंने जब जाकर चेक किया, सुसाइड नोट देख उनके पैरो तले जमीन खिसक गई।
  • हिंदी के टीचर सुशील को लेकर प्रिंसिपल रूम पहुंचे और कालेज के प्रिंसिपल अरुण पटेल को घटना की जानकारी दी।
  • प्रिंसिपल के प्यार से पूछने पर उसने बताया, ‘मैं ब्लू व्हेल गेम खेल रहा हूं और अब फाइनल स्टेज में हूं।’ यह सुनकर वह हक्के बक्के रह गए।
  • ऐसे ही ना जाने कितने छात्र इस खतरनाक खेल की जद में हैं।
  • इस सुसाइड गेम से बचने के (blue whale game) लिए अभिभावकों को बच्चों पर निगरानी करने की जरूरत है।

कैमरामैन को लहूलुहान करने वाला निकला कमिश्नर का ड्राइवर, गिरफ्तार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें