साल 2018 की यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाए जाने वाले ऑनलाइन सेंटर्स की योजना को खुद राजधानी के स्कूल बट्टा रहे हैं। बार-बार ऑर्डर जारी होने के बाद भी राजधानी के 438 स्कूलों ने ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र के लिए अपने स्कूल की आधारभूत सूचनाएं अब तक अपलोड नहीं कीं हैं। इस पर माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव नीना श्रीवास्तव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने डीआईओएस को संबंधित स्कूलों की सूची भेजते हुए 24 जुलाई तक सूचनाएं अपलोड करने का अंतिम मौका दिया है।
ये भी पढ़ें :IAS-IPS को नाकारा कहने से मनोबल गिरता है- नेता प्रतिपक्ष
438 स्कूलों ने नहीं भेजी सूचनाएं
- यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की साल 2018 में होने वाली बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने की तैयारी है।
- शासन के मुताबिक बोर्ड परीक्षा केन्द्र को निर्धारित परिषद की ओर से ऑनलाइन किया जाएगा।
- इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर डीआईओएस ने 11 मई और फिर 17 मई को स्कूल संबंधी आधारभूत सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे।
- इसके बाद फिर 20 जुलाई तक सूचनाएं देने के निर्देश दिये गए।
- लेकिन अभी तक सिर्फ 321 स्कूलों ने ही सूचनाएं अपलोड की हैं जबकि 438 स्कूलों की सूचनाएं वेबसाइट पर बांकी हैं।
इन सरकारी व एडेड स्कूलों ने दी सूचना
- राजकीय हाईस्कूल अनैया खरगापुर, राजकीय हाईस्कूल मवई
- राजकीय हाईस्कूल मलहा, राजकीय हाईस्कूल सिंधरवा
- राजकीय हाईस्कूल तिहरी माल, राजकीय हाईस्कूल रसूलपुर बीकेटी
- राजकीय हाईस्कूल बेहटा, राजकीय हाईस्कूल सदरौना
- राजकीय हाईस्कूल परहेटा, राजकीय हाईस्कूल कुरौनी
- राजकीय हाईस्कूल बेंती, राजकीय दृष्टिबाधित स्कूल
- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मलिहाबाद, लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज
- जनता इंटर कॉलेज आलमबाग, हरीचंद इंटर कॉलेज
- एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज
- राजकीय हाईस्कूल हुसैनाबाद, बप्पा श्रीनारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज
- अमीरूद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज, गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज
- स्वतंत्र इंटर कॉलेज, रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, दिगंबर जैन इंटर कॉलेज।
ये भी पढ़ें :सरकार ने हज यात्रियो को दी है बेहतर व्यवस्था-मोहसिन रज़ा
सेल्फ फाइनेंस के इन स्कूलों की सूचना नहीं अपलोड
- दयानंद इंटर कॉलेज, ब्राइट कैरियर इंटर कॉलेज
- हैप्पी ऑर्वस इंटर कॉलेज, माउंट बेरी इंटर कॉलेज
- सेंट ऐंस इंटर कॉलेज, लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल मोती झील
- यूनीवर्सल मॉन्टेसरी गल्र्स इंटर कॉलेज, नालंदा पब्लिक इंटर कॉलेज
- प्लेवे इंटर कॉलेज इंदिरा नगर, सुशीला पब्लिक स्कूल रामनगर
- महात्मा मेमोरियल इंटर कॉलेज, जय मां काली मॉंटेसरी हाईस्कूल
- सरस्वती चिल्ड्रेन एकेडमी, नागेश्वर मेमोरियल इंटर कॉलेज
- इरम कॉन्वेंटर कॉलेज कुर्सी रोड, सेंट जैवियर्स डे स्कूल,
- डॉ. वीरेंद्र प्रताप पब्ल्कि इंटर कॉलेज, प्री डे एंड केयर स्कूल।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव नीना श्रीवास्तव ने इस मामले में जानकारी दी।
- उन्होंने कहा कि साल 2018 की एग्जाम के लिए सेंटर्स का निर्धारण ऑनलाइन होना है।
- इसके लिए स्कूलों सूचना ऑनलाइन भेजनी है। लेकिन, बहुत से स्कूलों ने सूचनाएं नहीं दी हैं।
- चूंकि शासन ने 30 जुलाई तक स पूर्ण प्रस्ताव अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के कहा है।
- इसलिए विद्यालयों को 24 जुलाई तक सूचनाएं उपलब्ध कराने का अंतिम अवसर दिया गया है।
- अगर इसके बाद भी सूचना नहीं दी गयी तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें :नौकरशाहों के नाकारापन से नाराज सीएम योगी!