राजधानी लखनऊ स्थित एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क में अब लोग पेडल बोट का मजा ले सकेंगे।

26 जुलाई से उठा सकेंगे लुत्फ़:

  • एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क में लोग पेडल बोट का मजा ले सकेंगे।
  • जनेश्वर मिश्र पार्क में 26 जुलाई से बोट चलायी जाएँगी।
  • एलडीए के सचिव अरुण कुमार ने जानकारी दी कि, बोटिंग में 20 रुपये खर्च कर के 20 मिनट तक बोट का मजा ले सकते हैं।
  • जनेश्वर मिश्र पार्क में पेडल बोट को कनाडा और जेटी को ताइवान से मंगाया गया है।
  • बोटिंग का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
  • बोटिंग के दौरान सुरक्षा के नजरिये से लाइफ जैकेट पहनना जरुरी होगा।
  • झील गहरी होने के लोग सिर्फ बोटिंग का ही मजा ले सकते हैं।
  • जनेश्वर मिश्र पार्क में करीब ढाई करोड़ की लागत से बनी गंडोला नाव बनायीं गयी थी।
  • ये गंडोला नाव चीन में बनी है, जिन्हें इटली के शहर वेनिस की तर्ज पर चलाया जायेगा। पार्क में करीब 10 बोट मौजूदा समय में हैं।
  • गौरतलब है कि, जनेश्वर मिश्र पार्क करीब 376 एकड़ में फैला है, जिसे करीब 300 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
  • पार्क में बच्चों के लिए किड्स जोन, ओपन जिम, प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा, टैंक और फाइटर जेट आकर्षण का केंद्र हैं।
  • इसके अलावा पार्क में करीब 4 किलोमीटर लम्बी झील भी है।
  • पार्क में जाने के कोई शुल्क नहीं लगता है और रविवार या अवकाश वाले दिन यहाँ आने वाले लोगों की संख्या करीब 1 लाख पहुँच जाती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें