चंदौली जिले में रेलवे ट्रैक पर एक महिला और पुरुष का क्षत-विक्षत शव मुगलसराय-इलाहाबाद रेल मार्ग पर पाया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का शिनाख्त करने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के जीवनाथपुर गांव के समीप और मुगलसराय-इलाहाबाद रेल मार्ग पर महिला और पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

ग्रामीणों ने देखा शव

दरअसल मुगलसराय इलाहाबाद रेल मार्ग पर जीवनाथपुर गांव के पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रैक पर एक महिला और पुरुष का क्षत विक्षत शव देखा। शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह आसपास के इलाके में फैल गई। लोगों ने अलीनगर थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।

नहीं हो सका शिनाख्त

दोनों शवों की पास ऐसी कोई चीज नहीं मिला जिसे दोनों की शिनाख्त हो सके। मौके पर आस-पास के गांव के लोगों ने शवों की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पायी। आशंका जताई जा रही है कि देर रात किसी ट्रेन से यात्रा करते समय वो लोग ट्रेन से गिर गए होंगे। वही ये अंदेशा भी जताया जा रहा है कहीं दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान तो नहीं दे दी। पुलिस ने मामले की विभिन्न बिन्दुओं पर जांच शुरू कर आगे कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ेंः 

बुलंदशहर में सीएम योगी को सपा कार्यकर्ताओं ने काफिला रोक दिखाए काले झंडे

कर्नाटक चुनावों में ‘राजनैतिक पर्यटन’ करेंगे माया और अखिलेश: राकेश त्रिपाठी

अभिषेक अवस्थी ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में किया टॉप: रिजल्ट जारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें