Unnao: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पेड़ से लटका मिला शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

खेत में पानी लगाने गए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ शव मिला,सूचना पर पहुँचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर हत्या का आरोप लगाया।

थानाक्षेत्र के नदौली गांव निवासी 35 वर्षीय रंजीत पुत्र कन्हई ने गांव निवासी राधे के खेत में बटाई पर सरसों की फसल बोई थी। इसकी सिचाई करने की बात कह वह शुक्रवार शाम खेत गया था। जब वह रात में वापस नहीं लौटा तो स्वजन ने उसकी खोज शुरू की।

लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। ग्रामीणों ने शनिवार सुबह गांव के बाहर राजा के बाग में लगे आम के पेड़ से उसका शव लटका देखा तो इसकी सूचना स्वजन को दी। स्वजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारकर परीक्षण को भेज दिया। युवक के शरीर का अधिकांश हिस्सा जमीन पर होने से स्वजन ने उसकी हत्या किए जाने की आंशका जताई है। उनका कहना था पेड़ की डाल भी काफी छोटी थी।

उसी में मफलर से फांसी लगाई गई या हत्या कर शव टांग दिया गया। आरोप था कि अगर वह फांसी लगाता तो उसका शरीर जमीन पर रखा न होता। पिता कन्हई ने बताया कि चार दिन पहले गांव के एक युवक से उसकी मारपीट हुई थी, जिसमें रंजीत घायल भी हुआ था। लोगों ने उसमें सुलह करा दी थी। आशंका जताई कि उसी को लेकर बेटे की हत्या कर शव टांग दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार युवक नशे का आदी था। एसओ राज बहादुर ने बताया कि घटना हत्या की नहीं लग रही। फिर भी मागं पर परीक्षण कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट हो सकेगा। इकलौते बेटे की मौत से पिता, पत्नी गीता व उसके छह बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें