हरदोई – पाली थाना क्षेत्र में पड़ा मिला बाघ के नवजात शिशु का शव
-भरखनी ब्लाक मुख्यालय गेट के सामने बाघ के नवजात बच्चे का पड़ा मिला शव
-सूचना पाकर यूपी 112 और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
-वन विभाग की टीम ने कम दिनों में ही गर्भपात होने की दी जानकारी
-बाघ के बच्चे के शव को देखने मौके पर भारी भीड़ जमा
-भरखनी क्षेत्र के अकोढ़ा गांव में 3 दिन पहले बाघ के पैरों के निशान मिले थे
-2 दिन से बाघ की तलाश करने के लिए खाक छान रही थी वन विभाग की टीम
-टीम शाहजहांपुर से होकर लखीमपुर की ओर जंगलों में बाघ के जाने का अनुमान लगा रही थी।
Report- Manoj