बोल बम के नारों से गूंजेंगे शिवालय ,सरयू से जल भरने के लिए कवरीयो का सैकड़ो जत्था रवाना ,सारी तैयारियाँ पूरी देर शाम से शुरू हो जायेगा जलार्पण का सिलसिला
- भगवा रंग में रंगी बाजारे ,हर ओर सिर्फ शिव भक्तो का शोर ,आज़ रात से ही शुरू हो जायेगा.
- शिव को जल अर्पण करने का सिलसिला ,भगडवा स्थित पवित्र सरयू से जल भर कर कांवरिये करेंगे बागेश्वर मंदिर में जल अर्पण.
- उनके मदद के लिए भक्तो द्वारा रास्ते भर में जलपान व विश्राम का प्रबंध किया गया है ।
- विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व उनके पुत्र निशंक त्रिपाठी भी लगायेंगे भोले बाबा के दरबार में हाजिरी.
- बागेश्वर नाथ मंदिर के महंत दिनेश भारती ने बताया मंदिर के चारो ओर बैरिकेटिंग करायी गयी है.
- महिला पुरुष अलग अलग रास्तों से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे.
- प्रशासन ने मेले को सकुशल निपटाने के लिए कमर कस ली है ।
- थानाध्यक्ष पयागपुर बृजेश पांडेय के अनुसार जगह जगह पुलिस व पीएसी के जवानो तैनात किये गये है.
- अर्जुन पुरवा से रूट डायवर्जन कर दिया गया है ।
रिपोर्ट:मोहम्मद आमिर
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें