उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में हो रहे छात्रसंघ चुनाव के दक्षता भाषण के दौरान आज जमकर हंगामा हुआ। दक्षता भाषण के दौरान विवि कैंपस के बाहर कई देशी बम फोड़ें गए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परिसर के बाहर बमबाजी की घटना हुई है, इस घटना में पुलिस का एक सिपाही बम के छर्रे लगने से मामूली रूप से जख्मी हो गया है। घटना के बाद पुलिस ने कई छात्रों की जमकर पिटाई की।
- बताया जा रहा है कि विवि में छात्रसंघ के चुनावों की रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
- मालूम हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 30 सितम्बर को छात्रसंघ का चुनाव होना है।
- इससे पहले आज शाम को यूनियन हॉल में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का दक्षता भाषण हुआ।
- इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार सैकड़ों की तादाद में समर्थक छात्रसंघ भवन तक पहुंचे थें।
- इस दौरान उम्मीदवारों समर्थकों का उत्साह चरम पर था।
- समर्थक नाचते-गाते और नारेबाजी करते हुए अपने उम्मीदवारों के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन कर रहें थे।
- वहीं, दक्षता भाषण शुरू होने से पहले कैंपस के बाहर की सड़क पर कई देशी बम फोड़े गए।
इलाहाबाद कोर्ट ने माँगा बीटीसी २०१६ की सीटों का ब्यौरा
सुरक्षा के कड़े इंतजामः
- देशी बम फोड़े जाने की घटना के चलते दक्षता भाषण तकरीबन एक घंटे देरी से शुरू हुआ।
- इस दौरान यूनिवर्सिटी कैम्पस और आस-पास के इलाकों में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही।
- हंगामे के बाद चुनाव तक के लिए कैम्पस और हॉस्टल्स समेत आस पास की जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।