आगरा में हुए विस्फोट और ताजमहल को उड़ाने की धमकी के बाद राजधानीं पुलिस और खूफिया एजेंसियों की सक्रियता की पोल तब खुल गई जब शनिवार शाम सीएम के नाम के ऐलान के ठीक पहले इंदिरानगर इलाके के एक मकान में बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया।
- कॉलोनी के मकान में बम की सूचना से पूरी कॉलोनी में अफरा तफरी मच गई।
- इलाके में बम होने की जानकारी सबसे पहले एटीएस को मिली तो एडिशनल एसपी एटीएस राजेश सहानी समेत एटीएस टीम मौके पर पहुंच गई।
- हालांकि इलाके की पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी।
यह है पूरी घटना
- जानकारी के मुताबिक, इंदिरानगर के सेक्टर 9 में 9/41 मकान राजेन्द्र सिंह का है।
- बताया जा रहा है कि राजेन्द्र सिंह नरही में रहते है और इनका इंदिरानगर का दो मंजिला मकान किराए पर है।
- इस मकान में निचले हिस्से में एक एनजीओ का ऑफिस है जबकि ऊपरी हिस्से में पांच लड़के रहते है।
- ऊपरी हिस्से के ही एक कमरे में फैजाबाद निवासी राहुल और निशांत वर्मा नामक युवक रहते हैं।
- राहुल एडवरटाइजिंग का काम करता है जबकि निशांत एमआर है।
- एनजीओ संचालक ने बताया कि दोनों युवक होली के उपलक्ष्य पर अपने घर गए थे।
- 12 मार्च को एक कूरियर कंपनी से कोई आया और एक पैकेट नीचे डालकर वापस चला गया।
पैकेट पर लिखा था निशांत वर्मा
- एनजीओ संचालक ने बताया कि पैकेट पर निशांत वर्मा लिखा हुआ था इसलिए उन्होंने वह पैकेट उनके कमरे के पास पहुंचा दिया।
- शुक्रवार रात राहुल और निशांत वापस आये तो पैकेट देखा।
- पैकेट खोला तो उसमें एक टिफिन बॉक्स था।
- राहुल ने बताया कि उनका एक मित्र एटीएस में है।
- मामला संदिग्ध लगने पर उन्होंने अपने मित्र को यह जानकारी देनी चाही लेकिन फोन नहीं लगा इस पर उसने शनिवार सुबह लगभग 11 बजे एटीएस को जानकारी दी।
- जानकारी पर एडिशनल एटीएस राजेश सहानी और टीम पहुंची और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।
- एटीएस ने चेक किया तो डिब्बे में पांच बम थे।
- जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने पांचों बमो को डिफ्य्यूज कर दिया।
- इलाके की इंदिरानगर पुलिस को इस मामले की भनक तक नहीं लगी हालांकि बाद में बम की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
- फिलहाल एटीएस मामले की पड़ताल में जुटी है।