उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शास्त्री भवन में फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने भेंट की. भेंट के दौरान बोनी कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में फिल्म निर्माण से सम्बन्धित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अच्छा कार्य कर रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की असीम सम्भावनाएं हैं. इसके दृष्टिगत राज्य सरकार फिल्म नीति के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है.
यूपी में फिल्मों के लिए अच्छा माहौल:
- राज्य में फिल्मों की शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है.
- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में शूटिंग करने वाले फिल्म निर्माताओं को राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग व सुविधा प्रदान की जाएगी.
- राज्य में अनेक आकर्षक स्थल हैं.
- बुन्देलखण्ड क्षेत्र तथा सोनभद्र के विभिन्न स्थानों पर फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है.
- उन्होंने बोनी कपूर को अगले वर्ष फरवरी माह में आयोजित होने वाली ‘इन्वेस्टर्स समिट’ में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित भी किया.
- भेंट के दौरान फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कहा कि उनका जन्म मेरठ में हुआ, इसलिए उन्हें उत्तर प्रदेश से विशेष लगाव है.
- यही कारण है कि वे अपनी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा प्रदेश से जोड़ने का प्रयास करते हैं.
- राज्य सरकार द्वारा फिल्म निर्माताओं को प्रदान की जा रही सहूलियतों के दृष्टिगत वे अपनी अगली एक फिल्म की शूटिंग प्रदेश में करेंगे.
- इसके साथ ही, अन्य फिल्म निर्माताओं को भी राज्य में शूटिंग करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें