यूपी में सूदखोरों का अभी भी बोलबाला है। राजधानी लखनऊ में पिछले सालों कई सूदखोरों के किस्से सामने आये थे। मीडिया में मामला उछला तो ये सूदखोर अंडरग्राउंड हो गए, लेकिन इन्होने कई घरों को बीरान कर दिया। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला फिरोजाबाद जिले में प्रकाश में आया है। यहां तो सूदखोर ने सूदखोरी की पराकाष्ठा ही पार कर दी। (borrower kidnaped)
वीडियो: धाकड़ छोरी ‘पायल शर्मा’ ने अखाड़े में दी पुरुष पहलवान को पटकनी
- बताया जा रहा है कि यहां एक दबंग सूदखोर कर्जा ना चुका पाने वाले कर्जदार की पत्नी को दिनदहाड़े उठा ले गया।
- इतना ही नहीं दबंग कर्जदार को पत्नी को घंटों बंधक बनाये रहा।
- इसकी सूचना पीड़ित कर्जदार ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी के बाद महिला को सकुशल बरामद कर लिया।
- बताया जा रहा है कि दबंग सूदखोर ने कर्ज के ब्याज पर लिया जा रहा ब्याज न अदा कर पाने के कारण कर्जदार की पत्नी का सरेराह अपहरण कर लिया था।
- फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज करने की बजाय हल्की धाराओं (शांति भंग) में चालान कर दिया।
- फ़िलहाल दबंग की लगातार धमकियों से पीड़ित परिवार दहशत में है। (borrower kidnaped)
अंतर्राज्यीय तस्कर चढ़ा STF के हत्थे, 366 किलो गांजा बरामद
10 हजार के बदले वसूल चुका 70 हजार फिर भी 2 लाख बाकी
- जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले के थाना उत्तर के नीम चौराहा निवासी अरुण शर्मा और उनकी पत्नी ज्योति ने अपने परिचित गांधी नगर निवासी कविल अग्रवाल को 10 हजार रुपये मथुरा नगर निवासी सूदखोर सन्नू चौधरी से ब्याज पर दिलाए थे।
- अरुण के अनुसार परिचित रुपये लेने के बाद भाग गया।
- उसकी मां ने 10 हजार रुपये के बदले 70 हजार रुपये सूदखोर को चुकाए।
- लेकिन अब वह उनसे दबाव बनाकर 2 लाख रुपये की मांग कर रहा था। (borrower kidnaped)
वीडियो: शस्त्र पूजा के दौरान बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने की अंधाधुंध फायरिंग
मदद मांगी तो पुलिस ने भगाया
- अरुण का आरोप है कि पिछली 27 सितंबर को उनकी पत्नी ज्योति कहीं गई थी।
- रास्ते में सन्नू अपने साथियों के साथ मिला।
- उसने इस दौरान जबरन पत्नी का बाइक से अपहरण कर लिया और मथुरा नगर कार्यालय ले गया।
- वहां ज्योति के साथ मारपीट की और बंधक बना लिया।
- इसके बाद अपनी कोठी पर ले जाकर बंधक बना लिया।
- फिर फोन कर उसे मुक्त करने की एवज में 2 लाख रुपये मांगे।
- अरुण का आरोप है कि थाने पहुंचने पर पुलिस ने उसे भगा दिया।
- देर रात वह एसएसपी से मिला।
- इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को सूदखोर के घर से मुक्त कराया।
- पुलिस ने पहले पहले आरोपी सन्नू के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने एवं मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, फिर दबाव में शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।
- अब सवाल उठता है कि महिलाओं और गरीबों की मदद और सुरक्षा करने का दावा करने वाली योगी सरकार में गुंडे और माफिया लगातार पीड़ितों को धमका रहे हैं।
- लेकिन यूपी पुलिस भी पीड़ितों की मदद करने के बजाय दबंगों, गुंडों और अपराधियों के साथ मिली नजर आ रही है।
- या हम नहीं बल्कि ये घटना खुद इसका जीता जगता उदाहरण है। (borrower kidnaped)