उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बीती रात छत पर सो रहे युवक की ईंट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मौके पर पुलिस ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. उनसे पूछतांछ की जा रही हैं.
पुलिस ने मृतक के दोस्त को लिया हिरासत में:
फर्रुखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर गाँव के राजकुमार वाथम के 17 साल के बेटा मनीष इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित वाहन धुलाई केंद्र के पीछे एक गोदाम की छत पर सो रहा था.
मनीष के साथ उसके गाँव का ही एक साथी अनिल भी रहता था लेकिन बीती रात मनीष के कहने पर अनिल घर पर खाना लेने के लिये चला गया और वही सो गया. जिसके बाद वह सुबह लौटा.
जब वह घटना स्थल पर पंहुचा तो मनीष को मृत पाया. आनन फानन ने उसने मनीष के परिजनों को सूचना दी. वहीं घटना की सूचना पर मृतक की माँ सरला देवी आदि परिजन मौके पर आ गये.
जांच में जुटी पुलिस:
जिसके बाद मनीष की हत्या की सूचना पुलिस को दी गयी. वीभत्स हत्या सूचना मिलने पर एसपी अतुल शर्मा सहित एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी रामशरण सरोज व् प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक व सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार मौके पर घटना स्थल पर पहुँच गये. वहीं पुलिस के साथ फिल्ड यूनिट व डॉग स्कोट की टीम भी मौके पर पंहुच गयी.
बता दें कि मनीष के सिर को बेहरहमी से ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया था. डॉग स्कोट ने ईंट की गंध से खोजी कुत्ते आस्कर के जरिये सबूत जुटाने का प्रयास किया.
परिजनों ने अनिल पर ही हत्या का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने मौके से मृतक के दोस्त अनिल कटियार उर्फ़ प्रदीप को हिरासत में ले लिया.
बता दें कि मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी हैं और अब घर के बेटे को इस बेरहमी से मारे जाने के बाद परिजनों में खौफ और मातम का माहौल छा गया. वही एसपी अतुल शर्मा ने इस मामले में बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं. हत्या की जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी.