10 से 20 में लगती है जान की बाजी, जी हां सुनकर आश्चर्य मत करिए । मिर्जापुर के युवक गंगा घाटों पर बढ़ी गंगा में 50 फ़ीट ऊपर से छलांग लगा रहे हैं । नवयुवकों के इस स्टंट को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रहती है । गंगा घाटों पर सावन में प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था का पोल खोलती है एक रिपोर्ट ।
जान की बाज़ी लगाते मिर्ज़ापुर के युवक:
जान की बाजी का स्टंट देखना हो तो मिर्जापुर में गंगा घाटों पर जरूर आइए । एक ओर जहां तेजी से बढ़ती गंगा के चलते, इसके किनारे रहने वाले लोग भय में जी रहे हैं, वही बढ़ती गंगा, जान की बाजी लगाने वाले नवयुवकों के लिए खेल का मैदान बनी है ।
केवल 10 से 20 रूपए की लगती है शर्त:
50 फ़ीट ऊपर से रौद्र रूपी गंगा में छलांग लगाने के लिए महज 10 से 20 रुपए की शर्त लगती है । घाटों पर आए लोगों की रूह युवकों के इस दुस्साहस को देखकर कांप जाती है । लोगों का कहना है कि इस जान की जंग को रोका नहीं गया तो कभी भी हादसे में इन युवकों की जान जा सकती है ।
पुलिस की भी लापरवाही:
गंगा घाटों पर जान की बाजी लगाकर स्टंट करने वाले नवयुवक जहाँ खुद अपनी जान से बेपरवाह है, तो वहीं दूसरी ओर गंगा घाटों पर सावन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बनाने के लिए पुलिस बल की नियुक्ति की बात कहकर पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी अदा कर देते हैं ।
मौत की छलांग: चंद पैसों के लिए बच्चे लगा रहे अपनी जान की बाजी
आलमबाग चौराहे का नाम बदला, अब कहलाएगा शहीद संत कंवरराम चौराहा
सिद्धार्थनगर: फर्जी स्थानांतरण पत्र के आधार पर नौकरी पाने के प्रयास में गिरफ्तार