ब्राडवेल मिशन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर मैथ्यू सैम्युअल को फतेहपुर सामूहिक धर्मांतरण केस में मिली राहत।
फतेहपुर सामूहिक धर्मांतरण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई की। इस मामले में फरार ब्राडवेल मिशन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर मैथ्यू सैम्युअल ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर मैथ्यू सैम्युअल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर मैथ्यू सैम्युअल चार FIR में दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षित हैं। अदालत ने याचिकाकर्ता से याचिका की कॉपी यूपी सरकार को देने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि फतेहपुर के हरिहरगंज स्थित इमैजिकल चर्च में 14 अप्रैल 2022 को सामूहिक धर्मांतरण कराए जाने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में आरोपियों द्वारा नौकरी, बेहतर शिक्षा, रोजगार और घर देने का वादा कर करीब 35 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया था। आरोपियों ने ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया था।
इस मामले में यूपी पुलिस ने 35 लोगों का धर्मांतरण कराने के आरोप में दर्ज एफआईआर की जांच शुरू की थी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि डॉक्टर मैथ्यू सैमुअल सहित दो दर्जन से अधिक लोग फरार हैं।
यूपी पुलिस ने डॉक्टर मैथ्यू और उनके सहयोगी परमिंदर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से डॉक्टर मैथ्यू सैम्युअल को राहत मिली है।