ब्रह्मकुमारी बहनों ने जेल में निरुद्ध बंदियों को बांधी राखी
-हरदोई के जिला कारागार में शिविर लगाकर राखी बांधी
-मुख्य संचालिका वीके रोशनी ने कहा कि आत्मिक स्नेह के बंधन में बंधकर जीवन का असली आनंद आता है
-बताया कि हमारा जीवन मन के संकल्पों की रचना का परिणाम है
-कैदियों को राखी बांधने की एवज में ब्रह्माकुमारी बहनों ने एक मानवीय कमजोरियों को छोड़ने के संकल्प पत्र का दान लिया
हरदोई स्थित जिला कारागार में बंदियों को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की हरदोई सेंटर की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी वीके रोशनी बहन के नेतृत्व में राखी राधी बांधी गई।इस दौरान उन्होंने कहा कि आत्मिक स्नेह के बंधन में बंधकर जीवन में दु:खद मानसिक बंधनों से मुक्त हो सकते हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला कारागार में रक्षाबंधन पर्व के पूर्व रक्षाबंधन त्यौहार पर जेल में बन्द बंदियों को प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने राखी बांधी।वीके रोशनी बहन ने कहा कि हमारा जीवन हमारे मन के संकल्पों की रचना का परिणाम है। राजयोग के माध्यम से मन के संकल्पों को सकारात्मक बनाकर जेल को जीवन की खुशियों का खेल बना सकते हैं। कैदियों को राखी बांधने की एवज में ब्रह्माकुमारी बहनों ने एक मानवीय कमजोरियों को छोड़ने के संकल्प पत्र का दान लिया। ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से इस अवसर पर सभी कैदियों को आध्यात्मिक पत्रिका “ज्ञानामृत” का नि:शुल्क वितरण किया गया। जेल सुपरिटेंडेंट उदय प्रताप मिश्रा ने कहा कि भाई-बहन का प्रेम ही सर्वोच्च होता है।
Report:- Manoj