ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड मामले में शुक्रवार 26 मई को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने अपने फैसले में पूर्व सपा विधायक विजय सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ें :मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर यूथ कांग्रेस का हंगामेदार प्रदर्शन!
संजीव माहेश्वरी को भी कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा-
- मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आज अपना फैसला सुनाया.
- अपने फैसले में कोर्ट ने सपा विधायक विजय सिंह और संजीव माहेश्वरी की अपील को ख़ारिज करते हुए उनकी आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है.
- बता दें की उम्र कैद की सजा को लेकर आरोपियों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
ये भी पढ़ें :जिस बीजेपी ने बिजली और कब्रिस्तान बाँटें, उनसे क्या उम्मीद करें- अखिलेश
- जिसके पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आज अपना फैसला सुनाया है.
- बता दें की यूपी की कल्याणसिंह सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे थे ब्रह्मदत्त द्विवेदी.
- जिनकी हत्या 10 फ़रवरी 1997 में फर्रुखाबाद में की गई थी.
- जिसके बाद फर्रुखाबाद में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लग गया था.
- जिसमे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण अडवाणी, मुरली मनोहर जैसे दिग्गज नेता शामिल थे.
ये भी पढ़ें :जेवर-बुलंदशहर हाइवे गैंगरेप मामले में नया मोड़, पीड़िता ने बदला बयान!