ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव सिद्धार्थ विहार योजना के आवंटियों ने आवास विकास कार्यालय में प्रदर्शन किया. उन्होंने संम्पति विभाग, एडिशनल हाउसिंग कमिश्नर में लिखित पत्र देकर अंतिम कीमत को घोषित करने की देरी पर जवाब मांगा. सभी आवंटियों ने के ऐ सिंघल के साथ भी मीटिंग की और उनसे 4 जुलाई को हुए मीटिंग में किये वादों पर सवाल किया.
फ्लैट देने की अंतिम तारीख के जवाब में कहा गया कि जैसे ही अंतिम कीमत कमिश्नर के स्तर पर फाइनल हो जायेगी, पत्र भेज कर एक महीने के अंदर सबको सूचित किया जायेगा.
बढ़ी कीमतों पर नहीं बनी बात:
- फ्लैट की कीमत 4 साल तक बिना बताये बढ़ा दिया उसे कब वापस लिया जायेगा?
- तो के ऐ सिंघल ने कहा कि अपने स्तर पर जांच की है,
- ये कीमत गलत मूल्यांकन के कारण हुआ था लेकिन बढ़ाई कीमत ठीक है.
- इस पर कोई परिवर्तन की संभावना नही है.
- देरी के कारण आवंटियों को ब्याज देने के सवाल पर कहा गया कि इस पर कमिश्नर स्तर पर निर्णय लिया जाना है.
- इसका लेटर भेज दिया है और निर्णय का इंतेजार है.
- आवंटियों ने इसके अलावा कमिश्नर के स्तर में हुई देरी का कारण भी पूछा.
- लेकिन के ऐ सिंघल ने इस पर कोई जवाब नही दिया.
- सभी आवंटी बहुत परेशान है.
- किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं दी जा रही है.
- 33% की कीमत में बदलाव करके ना ही फ्लैट देने की अंतिम डेट बतायी जा रही हैं.
रिपोर्ट के बाद भी कार्रवाई नहीं:
- कमिश्नर के आदेश पर आवंटियों की आवास विकास अधिकारियों के साथ 4 जुलाई की मीटिंग में अधिकारियों ने 2 महीने में फ्लैट देने का वादा किया था.
- इसकी रिपोर्ट भी कमिश्नर को भेज दी गयी थी.
- लेकिन डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक अंतिम कीमत पर कमिश्नर स्तर पर कोई कार्यवाई नही हैं.
- आनेवाले दिनों में अगर कोई निर्णय नही होता तो आवंटी प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.
- आवंटी जल्दी ही कमिश्नर से मिलने लखनऊ भी जायेगें.
- ताकि 2 हजार आवंटियों को कोई आर्थिक सहायता मिले.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Awas Vikas Mein Sab Adhikari Chor Baithe hue hai