समाजवादी पार्टी में छाए सियासी संकट के दौरान ‘रियल टाइम’ अपडेट के साथ मीडिया के जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले ब्रजेश मिश्र अब जल्द आपको टीवी स्क्रीन पर वापिस दिखेंगे. गौरतलब है कि ETV छोड़ने के बाद ब्रजेश मिश्र अपने नए चैनल UPTV के साथ वापसी करने वाले थे मगर लाइसेंस में फंसे पेंच के कारण चैनल ऑन एयर होने में विलंब हो रहा था.
अपने ही अंदाज़ में वापसी करेंगे ब्रजेश मिश्र
- सूत्रों की मानें तो सोमवार को ब्रजेश मिश्र अपने शो ‘दी डिबेट’ से जनता के बीच वापसी करेंगे
- ETV के शो ‘प्राइम डिबेट’ को उन्होंने यूपी का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टॉक शो बनाया था
- ऐसे में जब सोमवार को वो वापसी करेंगे तो उनका नया अंदाज़ देखने लायक होगा
- National Voice का संचालन अब ब्रजेश मिश्र के नेतृत्व में लखनऊ से ही होगा
सभी माध्यमों पर देख पाएंगे अब आप ‘ब्रेकिंग मिश्र’ को
- National Voice आप सभी माध्यमों पर देख सकेंगे
- National Voice आप Tata-Sky पर 558, DEN पर 342, DISH TV पर 822, AIRTEL पर 340 और Net vision पर 217 नंबर पर देख सकेंगे
- UPTV के लखनऊ ऑफिस में विजेंदर सिंह और ब्रजेश मिश्र ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस नयी पारी की बधाईयाँ दी
- सोशल मीडिया पर अभी से ब्रजेश मिश्रा को बधाई देने वालों का तांता लग गया है
- अब ये देखने वाली बात होगी की ब्रजेश मिश्र अपने नए अंदाज़ में कैसे दर्शकों को अपनी वापसी का अहसास दिलाते हैं, पर प्रतिद्वंदियों के बीच हडकंप का माहौल जरूर देखा जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें