ब्राजील से तैयार हुई कृषि, डेयरी, आईटी में निवेश की राह: ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ने साओ पाउलो में ब्राजील-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से की मुलाकात, इन्वेस्टर्स समिट का दिया न्यौता
अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ब्राजील की व्यवसायिक राजधानी साओ पाउलो में उद्यमियों से मुलाकात की। समिट में आने का निमंत्रण दिया और विभिन्न सेक्टरों में निवेश के मुद्दों पर चर्चा की।
साओ पाउलो के इबिरापुएरा पार्क महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्होंने स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर में ब्राजील-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख रॉबर्टो पारसियोस व अन्य उद्यमियों से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं निवेश की असीम संभावनाओं पर चर्चा की। इस परिचर्चा के दौरान कृषि, डेयरी, आईटी, फार्मा व अन्य सेक्टरों से जुड़े उद्यमी शामिल थे। भारत के राजदूत सुरेश रेड्डी, आदर्श मिश्रा, एसीएसगण संजय भूसरेड्डी, मनीष सिंह, रजनीश दुबे भी मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है। यूपी में बेहतर रोड कनेक्टिविटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित योजनाओं की पूरी दुनिया मैं चर्चा है। यूपी में 25 करोड़ लोग रहते हैं। यहां व्यापार की असीम संभावनाएं हैं।