उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित बाबा राघव दस मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद से इस मामले में योगी सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. वहीँ इस मामले में अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी BRD मेडिकल कॉलेज (brd medical) में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है.
नहीं थम रहा BRD में मौतों का सिलसिला
- वहीँ BRD में मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है.
- बीते 24 घंटे में 13 मरीजों ने दम तोड़ा है.
- NICU में 7, जबकि PICU में 6 बच्चों ने दम तोड़ा है.
- इंसेफ्लाइटिस के 2 मरीज हैं जबकि ये मामला बीआरडी के बाल रोग विभाग से जुड़ा हुआ है.
BRD में 4 दिन में 57 बच्चों की मौत (brd medical):
- BRD में 10 व 11 अगस्त को अधिक बच्चों की मौत होने के बाद गोरखपुर के जिलाधिकारी को जांच सौंपी गई थी.
- जबकि BRD (brd medical)के प्राचार्य से लेकर कई अन्य जिम्मेदार डॉक्टरों को लापरवाही का तो दोषी माना गया था.
- लेकिन ऑक्सीजन की कमी की बात सामने नहीं आई थी.
- वहीँ अभी भी BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है.
- ये सिलसला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.
पुष्पा सेल का मालिक भी गिरफ्तार:
- बता दें कि पुष्पा सेल का मालिक मनीष भंडारी भी गिरफ्तार कर लिया गया था.
- हालाँकि उसने कोर्ट में सरेंडर करने की अनुमति भी मांगी थी.
- ऑक्सीजन कांड के नौ आरोपी गिरफ्त में हैं.
- गजानन जायसवाल ने CJM कोर्ट के स्पेशल एंटी-करप्शन कोर्ट में सरेंडर किया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें