उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित बाबा राघव दस मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद से इस मामले में योगी सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. वहीँ इस मामले में अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी BRD मेडिकल कॉलेज (brd medical) में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है.
BRD में 3 दिन में 44 बच्चों की मौत (brd medical):
- BRD में 10 व 11 अगस्त को अधिक बच्चों की मौत होने के बाद गोरखपुर के जिलाधिकारी को जांच सौंपी गई थी.
- जबकि BRD (brd medical)के प्राचार्य से लेकर कई अन्य जिम्मेदार डॉक्टरों को लापरवाही का तो दोषी माना गया था.
- लेकिन ऑक्सीजन की कमी की बात सामने नहीं आई थी.
- वहीँ अभी भी BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है.
- ये सिलसला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.
- बता दें कि BRD में तीन दिनों में 44 नवजात बच्चों की मौत हुई है.
- जी हां NICU और PICU में 3 दिनों में हुई 44 मौतें हो चुकी हैं.
पुष्पा सेल के मालिक हुए थे गिरफ्तार:
- बता दें कि पुष्पा सेल का मालिक मनीष भंडारी भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
- हालाँकि उसने कोर्ट में सरेंडर करने की अनुमति भी मांगी थी.
- बुधवार को ऑक्सीजन कांड के 7वें आरोपी चीफ फार्मासिस्ट गजानन जायसवाल ने सरेंडर किया था.
- गजानन जायसवाल ने CJM कोर्ट के स्पेशल एंटी-करप्शन कोर्ट में सरेंडर किया था.
- बीआरडी ऑक्सीजन प्रकरण में 8वें आरोपी लिपिक उदय प्रताप को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.
- पुष्पा सेल्स का मालिक मनीष भंडारी ही केवल पकड़ से दूर था.
ये भी पढ़ें, स्थापना के 11 साल बाद सूबे के CM ने शास्त्री प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
ये भी पढ़ें, किशोर गृह में कांस्टेबल की सर्विस रायफल से चली गोली, होमगार्ड की मौत