बीते अगस्त महीने में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बाबा राघव दास मेडिकल(brd medical college) कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते 60 से भी ज्यादा बच्चों की जान चली गयी थी, जिसके बाद मामले में योगी सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इसी बीच बच्चों की मौत के मामले में 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो गयी है।
BRD में बच्चों की मौत के मामले में इन आरोपियों के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट(brd medical college):
- अगस्त माह में गोरखपुर के BRD मामले में शनिवार को 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो गयी है।
- गौरतलब है कि, BRD मामले में इन आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल हुई है।
- चार्जशीट डॉ० पूर्णिमा शुक्ला,
- डॉ० सतीश,
- लिपिक सुधीर पाण्डेय,
- सहायक लिपिक संजय,
- लेखा लिपिक उदय शर्मा,
- फार्मासिस्ट गजानन जायसवाल के खिलाफ दाखिल हुई है।
2 लोगों पर शासन की मंजूरी के बाद दाखिल होगी चार्जशीट(brd medical college):
- शनिवार को BRD मामले में पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है।
- जिसके तहत 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो गयी है।
- वहीँ मामले में 2 लोगों के खिलाफ चार्जशीट शासन से मंजूरी मिलने के बाद दाखिल की जायेगी।
- जिसके तहत पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्रा और डॉ० कफील खान पर अभियोजन के लिये शासन से मंजूरी मांगी गयी है।
- गौरतलब है कि, सरकारी कर्मियों पर मुकदमें के लिए शासन की मंजूरी जरुरी होती है।
- इसके साथ ही मामले में पुष्पा सेल्स कंपनी के मालिक के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गयी है।
- ज्ञात हो कि, गुलरिहा थाने में सभी 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है।