Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

क्या ‘Oxygen’ रोकने वाली कंपनी मौतों की जिम्मेदार नहीं?

BRD medical college

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज(BRD medical college) में शुक्रवार को ऑक्सीजन की सप्लाई ख़त्म होने से करीब 50 से अधिक लोगों की मौतें हो गयी थी, जिसमें से करीब 3 दर्जन बच्चे थे। हादसे के बाद योगी सरकार की हर जगह किरकिरी हुई और सरकार पर लापरवाही समेत कई आरोप भी लगे, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। लेकिन योगी सरकार के साथ ही मामले में एक अन्य आरोपी भी है, जिसके बारे में कोई बात नहीं की जा रही है, उल्टे उसे सिस्टम और भ्रष्टाचार का मारा बताकर पेश किया जा रहा है, जो अपने आप में शर्मनाक है। क्या आप जानते हैं जिस कंपनी ने 63 लाख रुपये के लिए बच्चों की ऑक्सीजन सप्लाई रोक दी, उसका सालाना टर्नओवर तकरीबन 250 करोड़ के आस-पास है।

इतनी बड़ी कंपनी ने सिर्फ 63 लाख के लिए 30 बच्चों को मरने दिया(BRD medical college):

2010-11 में कंपनी का टर्नओवर 250 करोड़ था(BRD medical college):

क्या सिर्फ 63 लाख रुपये के लिए सप्लाई बंद करने वाली कंपनी बच्चों की मौत की जिम्मेदार नहीं(BRD medical college):

विवादित रही है कंपनी(BRD medical college):

ये भी पढ़ें: फजीहत के बाद खुली नींद, BRD प्रिंसिपल निलंबित!

Related posts

150 अधिवक्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन!

Dhirendra Singh
8 years ago

केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी चौबे का बायान- राहुल गांधी को समझना चाहिए कि हमारे पीएम संविधान के नाम पर गरीबो को नही बरगलाते, कांग्रेस ने अंबेडकर जी को पहली बार लोकसभा तक भी नही जाने दिया, कांग्रेस ने अंबेडकर और दलित समाज को बहुत यातनाए दी है, कांग्रेस ने जगजीवन बाबू तक को बढ़ने नही दिया, राहुल जी चाहते है कि उनका वंशवाद चलता रहे, लोकसभा में राहुल गांधी गूंगे की तरह बैठे रहते है, दलित के यहां खाने पर कहा कि कांग्रेस की तरह यह सौखिया नही होना चाहिए, राहुल गांधी नौसिखवा गुरु देव बने है, कांग्रेस को श्मसान जाने के लिए चार लोग भी  चार लोग भी नही मिलेंगे, रेप की घटना पर कहा कि यह कोई बात नही है , एक दो घटना हुई जिस पर करवाई हो रही है. 

Ashutosh Srivastava
7 years ago

जवाहरबाग कांड मामले में रामवृक्ष यादव के बेटे का बड़ा बयान!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version