गोरखपुर/लखनऊ. गोरखुपर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज(BRD medical college) के बारे में हर रोज नए तथ्‍य सामने आ रहे हैं. अब गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके मिश्र की पत्‍नी डॉ. पुष्‍पा शुक्‍ला के बारे में भी रोचक खुलासे हुए हैं. दरअसल, डॉ. पूर्णिमा का कॉलेज में अटैचमेंट मुख्‍यमंत्री की अनुमति के बगैर ही कर दिया गया था. यही नहीं कॉलेज प्राइज़ प्राचार्य की पत्‍नी डॉ. पुष्‍पा ही चीजों की खरीद व भर्ती आदि के बारे में अहम भूमिका निभाती थीं.

CM योगी की शपथ से 5 दिन पहले तैनाती(BRD medical college):

  • दरअसल, uttarpradesh.org को मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शपथ लेने के महज पांच दिन पूर्व ही डॉ. पुष्‍पा में मेडिकल कॉलेज में तैनाती करवा दी गई थी.
  • यही नहीं डॉ. पुष्‍पा की तैनाती के लिए मुख्‍यमंत्री से कोई मंजूरी भी नहीं ली गई थी.
  • यानी डॉ. पुष्‍पा को सभी नियमों को दरकिनार करते हुए मेडिकल कॉलेज की फैकल्‍टी में शामिल कर लिया गया था.
  • इस तैनाती में अपर मुख्‍य सचिव चिकित्‍सा शिक्षा भी शामिल थे.
  • मगर यहां यह सवाल उठता है कि आखिर डॉ. पुष्‍पा को शपथग्रहण के पूर्व क्‍यों जल्‍दबाजी में मेडिकल कॉलेज में तैनाती दे दी गई थी?
  • यही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स में यह पहले ही खुलासा किया जा चुका है कि,
  • डॉ. पुष्‍पा मेडिकल कॉलेज में किसी भी चीज की खरीद में अहम भूमिका निभाया करती थीं.

पूर्वांचल की महिला ब्रिगेड की शिकायत(BRD medical college):

  • उनपर कथित रूप से सामानों की खरीद में कमीशन लेने का भी आरोप लगाया जा रहा है.
  • यही नहीं डॉ. पुष्‍पा अस्‍तपाल में कांट्रैक्‍चुअल बेसिस पर होने वाली सभी तैनातियों में अहम किरदार अदा किया करती थीं.
  • इन तथ्‍यों को देखते हुए डॉ. पुष्‍पा की मेडिकल कॉलेज में अदा की जाने वाली भूमिका की उच्‍च स्‍तर पर जांच की जाने की आवश्‍यकता नजर आती है.
  • गौरतलब है कि, पूर्वांचल की महिला ब्रिगेड की शिकायत पर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ें: हमारी खबर पर मुहर, DM की रिपोर्ट में सामने आये दोषी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें