गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अस्पताल एवं जिला प्रशासन की लापरवाही से 34 बच्चों सहित करीब 60 लोगों की मौत हो गई. पुराने बिल का भुगतान न करने पर ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने की बात आ रही है.
वहीँ फजीहत के बाद सरकार की नींद खुली और लापरवाही के मामले में BRD के प्रिंसिपल (brd principal) राजीव मिश्रा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.
#गोरखपुर : BRD कॉलेज के प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है-@GopalJi_Tandon https://t.co/ufwqjaU4g8
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 12, 2017
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की प्रेस वार्ता:
- शिक्षा चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि लापरवाही बरतने के चलते BRD कॉलेज के प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.
- ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हुई लेकिन उसे पूरा किया गया.
- बच्चों की इंसेफेलाइटिस और इंफेक्शन से और लिवर खराब होने से मृत्यु हुई है.
- वहीँ सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि यहाँ पर लोग बीमारी के अंतिम चरण में आते हैं.
- BRD में एवरेज 17 मौतें रोज होती हैं.
- 2015 में 21 मौतें प्रतिदिन और 2016 में मौतें प्रति दिन होती थी.
- 2014 में अगस्त में 19 मौतें प्रति दिन होती थी.
- उन्होंने कहा कि सीएम यहाँ आये थे गैस सप्लाई का के बारे में किसी ने नही बताया.
- ये सरकार संवेदनशील सरकार है.
- BRD कॉलेज में आसपास के जिले के भी मरीज आते हैं.
- सीएम योगी की घटना पर नजर है.
BRD की बड़ी लापरवाही आई सामने:
- पुष्पा सेल्स की लीगल टीम ने बीते 30 जुलाई को अस्पताल प्रशासन को नोटिस भेजकर जानकारी दी थी.
- यदि 15 दिन के भीतर बीते छह माह का भुगतान नहीं किया गया तो कम्पनी के सामने सप्लाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिक्कत खड़ी हो जाएगी.
- पुष्प सेल्स की ओर से यह नोटिस डायरेक्टर जनरल चिकित्सा शिक्षा यूपी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा और गोरखपुर के जिलाधिकारी को भेजी गई थी.