[nextpage title=”योगी” ]
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अस्पताल एवं जिला प्रशासन की लापरवाही से 34 बच्चों सहित करीब 60 लोगों की मौत हो गई. पुराने बिल का भुगतान न करने पर ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने की बात आ रही है.
वहीँ फजीहत के बाद सरकार की नींद खुली और लापरवाही के मामले में BRD के प्रिंसिपल (brd principal) राजीव मिश्रा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. लेकिन पूरे मामले में सरकार द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई बाधित न होने का दावा खोखला साबित हुआ जब सप्लाई करने वाली एजेंसी के लीगल एडवाइजर ने इसको लेकर बयान दिया.
योगी सरकार का सफ़ेद झूठ आया सामने:
[/nextpage]
[nextpage title=”योगी” ]
योगी सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ शिक्षा चिकित्सा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सप्लाई रोके जाने की बात को गलत बताया था.
- योगी सरकार का का दावा खोखला साबित हुआ है.
- पूरे मामले पर हमारी टीम से पुष्पा सेल्स के लीगल एडवाइजर विवेक ने बात की.
- उन्होंने बताया कि BRD को बकाया भुगतान करने के लिए कई बार नोटिस भेजा गया था.
- विवेक गुप्ता ने बताया कि करीब 63 लाख रूपये की पेमेंट बकाया थी.
- हमने कहा था कि अगर पेमेंट नहीं की तो दिक्कत हो जाएगी.
- लगातार नोटिस के बाद भी कोई पेमेंट नहीं की गई.
- अंत में 4 अगस्त से ही सप्लाई रोक दी गई थी.
- पेमेंट के बारे में उन्होंने कहा कि तत्काल में पेमेंट हुआ कि नहीं इसकी जानकारी वो नहीं दे सकते हैं.
- लेकिन जब सप्लाई बंद की गई तब तक BRD ने पेमेंट को लेकर कोई जवाब नहीं दिया था.
https://youtu.be/9jPNEW1YAp8
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की प्रेस वार्ता:
- शिक्षा चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि लापरवाही बरतने के चलते BRD कॉलेज के प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.
- ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हुई लेकिन उसे पूरा किया गया.
- बच्चों की इंसेफेलाइटिस और इंफेक्शन से और लिवर खराब होने से मृत्यु हुई है.
- वहीँ सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि यहाँ पर लोग बीमारी के अंतिम चरण में आते हैं.
- BRD में एवरेज 17 मौतें रोज होती हैं.
- 2015 में 21 मौतें प्रतिदिन और 2016 में मौतें प्रति दिन होती थी.
- 2014 में अगस्त में 19 मौतें प्रति दिन होती थी.
- उन्होंने कहा कि सीएम यहाँ आये थे गैस सप्लाई का के बारे में किसी ने नही बताया.
- ये सरकार संवेदनशील सरकार है.
- BRD कॉलेज में आसपास के जिले के भी मरीज आते हैं.
- सीएम योगी की घटना पर नजर है.
[/nextpage]