यूपी के बस्ती जिले में सैकड़ों साल पुराना पुल टूट जाने से हड़कंप मच गया। पुल टूटने की बजह ओवर लोड होना बताई जा रही है।
- जिस समय यह हादसा हुआ उस समय एक ट्रक गिट्टी को लेकर जा रहा था।
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओवरलोड ट्रक जैसे ही पुल से गुजरा वैसे ही पुल का पिलर टूट जाने से पुल टूट गया।
- पुल के साथ ही ट्रक भी नदी में जा गिरा।
- हालाकि पुल टूटने की बजह से इधर का आवागमन ठप हो गया है।
- पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य कर रही है।
देखिये खौफनाक तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”56682″]
सैकड़ों साल पुराना है पुल
- इस इलाके में आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि यह पुल सैकड़ों साल पुराना है।
- कुआनों नदी पर बना सैकड़ों साल पुराना अमहट पुल का एक पिलर गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया।
- बताया जा रहा है कि ओवरलोड गिट्टी से लेकर जा रहे ट्रक के आने से पुल टूट गया और ट्रक भी नदी में जा गिरा।
- लोगों का कहना है कि अमहट घाट के बगल बन रहे पार्क में प्रयोग होने के लिए ट्रक से गिट्टी जा रही थी।
- तभी सुबह तड़के 6 बजे के करीब यह हादसा हो गया।
- गनीमत रही कि ट्रक के ड्राईवर की जान बच गई।
- लोगों का कहना है कि 15 साल पहले ही अमहट पुल की अवधि हो समाप्त चुकी थी।
- फिर भी भारी वाहनों का आवागमन लगातार जारी था।
- भारी वाहनों के प्रवेश रोकने के लिये लगे बोर्ड को भी लोगों ने नजर अंदाज किया और घटना घट गई।
- घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नदी के बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें