राज ठाकरे के अयोध्या दौरे के विरोध में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने संतों से की मुलाकात, आंदोलन की तैयार कर रहे रणनीति
अयोध्या ।
राज ठाकरे के अयोध्या आने को लेकर विरोध में उतरे कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या संतों के साथ मुलाकात कर आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहे। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 5 जून से पहले अयोध्या में लाखों समर्थक आने को तैयार है। और अयोध्या में भी संतों का भी समर्थन हमे मिल रहा है।सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस देश पर जब जब संकट आया है तब संतों ने ही देश की रक्षा की है लेकिन दुर्भाग्य की लोग यह मानकर चलते हैं कि अब सब कुछ राजनीतिक व्यक्तियों के हाथ में है उन्हीं को ताकतवर मान लिए हैं।उन्होने कहा कि जब मुसलमानों का इस देश पर क्रूर आक्रमण हुआ था। जब तक यह लोग किसी को तंग नहीं किए तब तक इस देश को किसी से दिक्कत नहीं हुई, मुगल शासक आये, मंगोल व अन्य लोग आए। लेकिन दिक्कत उस समय हुई जब जोर जबरदस्ती किया।उन्होंने कहा कि हनुमान जी के मंदिर सबसे ज्यादा गांव गांव उस समय बने जब मुगलों का अत्याचार चरम पर था। अपने हिंदू धर्म को बचाने के लिए इस मंदिर को बनाया गया। और बताया कि यह अखाड़े भी देश की रक्षा करने के लिए बनाए गए थे। तो वही कहा कि हम अयोध्या के उत्तर दिशा के रक्षक हैं। अयोध्या हम लोगों की है। हम वहां के पहरेदार हैं और आज हम निकले हैं संत महात्माओं से मिल रहे है।दरसअल उत्तर भारतीयों को लेकर ठाकरे परिवार के विरोध में उतरे कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने आंदोलन को लेकर आज अयोध्या में संतों के दरवाजों पर पहुंचे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, पूर्व सांसद राम विलास दास वेदांती, राज कुमार दास, तपस्वी छावनी महंत परामहंस दास, हरिधाम पीठ के महंत जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य सहित दर्जनों संतों से मुलाकात की। इस दौरान संतों ने उनके इस मुहिम का समर्थन दे रहे हैं।
Report – Vinod