गाजियाबाद में एसयूवी पर एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग में घायल बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया की हालत नाजुक बनी हुई है। शुक्रवार रात गाजियाबाद इलाके में अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया के काफिला पर हमला कर दिया था। हमलावर AK-47 राइफल से लैस थे और उन्होंने तेवतिया के काफिले पर अंधाधुंध करीब 100 राउंड फायरिंग की। इस हमले में तेवतिया सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- हमले के बाद तेवतिया को गंभीर हालत में नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- खून चढ़ाने के बाद डॉक्टर्स की टीम ने तेवतिया का ऑपरेशन किया जिसमें उनके शरीर से गोलियां निकाली गईं।
- तीन ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा है और अगले 48 घंटे उनके लिए काफी महत्वपूर्ण रहेंगे।
- डॉक्टरों का कहना है कि तेवतिया को 35 से 40 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है।
- जबकि एक स्वस्थ आदमी के लिए 11 से 12 यूनिट ब्लड काफी होता है।
- इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि तेवतिया को 8 से ज्यादा गोलियां लगी है, जिसकी वजह से जख्मों से खून रूक ही नहीं रहा है।
- डॉ का कहना है कि अगर अगले 48 घंटे ठीकठाक गुजर जाए तो तेवतिया की सेहत में सुधार हो सकता है।
Exclusive: बृजपाल पर हमले में शामिल फॉर्च्युनर पर बड़ा खुलासा
दो दिन बाद भी अपराधी पुलिस की पहुंच से दूरः
- वारदात के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अबतक अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है।
- हालांकि पुलिस ने एक फॉर्चुनर कार बरामद की थी, जिसमें हमलावार सवार होकर आये थे।
- लेकिन पुलिस अभी भी हमलावरों का पता नहीं लगा सकी है।
- मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस पर जल्द ही कारवाई करने का दबाव है।
- इस बीच पुलिस और एसटीएफ की करीब 200 टीम लगातार दबिश डाल रही है।
- पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
तेवतिया की हालत नाजुक, महिला हेड कांस्टेबल समेत तीन गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें