Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की भेंट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज यहां उनके सरकारी आवास पर ब्रिटेन के उच्चायुक्त सर डोमिनिक एस्किथ ने भेंट की। मुलाकात के दौरान ब्रिटेन और उत्तर प्रदेश के बीच सम्पर्क बढ़ाने, अवस्थापना व औद्योगिक विकास, चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग की सम्भावनाओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमों की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं। औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति सहित सेक्टरवार नीतियां लागू की गई हैं, जिनमें उद्यमों की स्थापना के लिए आकर्षक प्राविधान हैं। प्रदेश में अगले माह आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने के लिए ब्रिटेन के निवेशकों को आमंत्रित करते हुए उन्होंने उच्चायुक्त को प्रयाग कुम्भ-2019 का ‘लोगो’ भी भेंट किया।

ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा कि ब्रिटेन की सरकार यह चाहती है कि दोनों देशों के गहरे रिश्तों को आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से और सुदृढ़ किया जाए। ब्रिटेन व भारत के नागरिकों के बीच सम्पर्क बढ़ाते हुए वैचारिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित किया जाए। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डाॅ. अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस.पी. गोयल, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, विशेष सचिव मुख्यमंत्री अमित सिंह व ब्रिटिश उच्चायुक्त के साथ आए प्रतिनिधिमण्डल के लोग मौजूद थे।

[foogallery id=”178074″]

Related posts

स्‍टिंग में खुलासा : शराब पर प्रिंट रेट से ज्‍यादा वसूल रहे व्‍यवसायी VIDEO

Neeraj Tiwari
7 years ago

मदरसा बोर्ड की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, अपने चचेरे भाई फुरकान की जगह बैठ कर दे रहा था सुब्हान अली परीक्षा, पब्लिक इंटर कालेज मनौरी में हो रही है मदरसा बोर्ड की परीक्षा, सचल दल ने पकड़ कर पूरामुफ्ती पुलिस को कानूनी कार्यवाई के लिए सौपा.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

आज केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, सांसद वीके सिंह ने विकास कार्यों को लेकर यह बैठक की, जिसमें सभी अधिकारियों को रुके हुए काम जल्द से जल्द पूरे करने के दिशा निर्देश दिए गए, एलिवेटेड रोड को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उनका कहना है कि अभी पर्यावरण से जुड़ी हुई क्लीयरेंस बाकी है, और उसके तुरंत बाद एलिवेटेड रोड भी रेडी हो जाएगा, इस एलिवेटेड रोड से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो राज नगर एक्सटेंशन से नोएडा जाते हैं, वहीं अंदर जब बैठक चल रही थी तो बाहर बापूधाम योजना से जुड़े किसान अपने उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने समझा दिया है, और स्थिति नियंत्रित कर दी गई है, हालांकि उसके बावजूद थोड़ा बहुत प्रदर्शन हुआ है, भारी पुलिस बल तैनात रहा, गाजियाबाद जिले के  SSP भी इस बैठक में मौजूद थे, और कानून व्यवस्था को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई, मुख्य रूप से गाजियाबाद के विकास को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई, वीके सिंह ने कहा है कि विकास उनकी प्राथमिकता है, बतौर गाजियाबाद सांसद उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी विकास देखने को मिलेगा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version