उत्तर प्रदेश में हुए कानपूर रेल हादसे में सैंकड़ों लोगों से मारे गए थे और इसके बाद भी देश भर में लगातार रेल हादसे होते रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी रेलवे प्रशासन लगातार लापरवाही बरतता नज़र आ रहा है. ताज़ा मामला यूपी के जालौन जिले के उरई का है जहाँ आज फिर से रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.
टूटी पटरी से गुजरी कई ट्रेने-
- उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई में रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.
- बता दें कि आज उरई में टूटी रेल की पटरी से कई ट्रेने गुजरी हैं.
- लेकिन रेल प्रशासन ने इस घटना पर चुप्पी साधी हुई है.
उरई: रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही, टूटी पटरी से गुजरी कई ट्रेने, रेल प्रशासन ने घटना पर साधी चुप्पी! @RailMinIndia @sureshpprabhu pic.twitter.com/yQEATWM2PZ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 11, 2017