बीते कुछ समय से उत्तर प्रदेश में रेल हादसों में काफी वृद्धि हो चुकी है, वहीँ रेल हादसों की बढ़ती संख्या के बाद भी रेलवे प्रशासन अभी तक नहीं चेता है, प्रदेश में लगातार एक के बाद एक रेल पटरियां टूटी हुई मिल रही हैं। इसी क्रम में बुधवार 25 अक्टूबर को सूबे के कानपुर और फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक पर एक बार फिर से पटरी टूटी(broken Railway track) मिली है।
बड़ा हादसा होने का इंतजार(broken Railway track):
- एक बार फिर से रेलवे की लापरवाही से बड़ा हादसा होने का इन्तजार कर रहा है।
- कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक पर मंधना स्टेशन के पास नारामऊ इलाके में ट्रैक दो जगह से चटका दिखा।
- साथ ही उसी चटके रेलवे ट्रैक से सवारी ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेन भी गुजर गई।
- फिलहाल रेलवे की मेंटिनेंस टीम मौके पर पहुँच गई है और ट्रैक की मरम्मत का काम जारी है।
- ग्रामीणों से रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक चटका होने की सूचना मिलते ही मंधना स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
- कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक बरेली मण्डल के आधीन है।
- इस ट्रैक से रोजाना दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का आवागमन होता है।
- पटरी चटके होने की सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे मेंटिनेंस टीम ने मौक़ा मुआयना किया और ट्रैक की मरम्मत कार्य में जुट गई लेकिन इस बीच इसी चटके ट्रैक से चार ट्रेन गुजर गई।