लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 हजार रुपये के नोटों की बंदी के बाद देश में हड़कंप मचा हुआ था। गुरुवार सुबह जैसे ही बैंकों में नोट बदलने के लिए होड़ मची वैसे ही बैंकों के बाहर दलाल सक्रिय हो गए हैं। यह दलाल लंबी लाईन में न लगने का हवाला देकर सीधे-साढ़े लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसाकर कुछ कमीशन लेकर रकम ऐंठ रहे हैं।
आप इन दलालों के बहकावें में न आएं
- ऐसे में आप की जानकारी के लिए बता दें कि आप इन दलालों के बहकावें में न आएं वार्ना आप की गाढ़ी कमाई भी चंद मिनट में साफ हो सकती है।
- वहीं राजधानी में डालीगंज क्रासिंग पर बने कॉम्लेक्स के बेसमेंट, हजरतगंज, आलमबाग, गोमतीनगर, चिनहट सहित कई जगह बैंकों में मुफ्त मिलने वाला फार्म लोग 5 रुपये में बेंच रहे हैं।
- बैंकों के बाहर भी नोट बदलने के लिए लंबी लाइनें लगी हुई हैं।
पुलिस कर रही बैंकों के बाहर निगरानी
- अभी नोटों की अदला बदली करने में लोगों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ेगा।
- पर जैसे जैसे समय बीतेगा लोगों की भीड़ कम होती जाएगी।
- बढती भीड़ और किसी दुर्घटना से निपटने के लिए बैंकों के बाहर पुलिस निगरानी कर रही है।