क्रिकेटर प्रवीण कुमार के भाई विनय कुमार ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया कि भारतीय मीडियम पेसर गेंदबाज प्रवीण कुमार ने समाजवादी पार्टी का दामन थामते हुए राजनीति में पादार्पण किया है। प्रवीण के भाई ने मीडिया में आ रही खबरों को खारिज करते हुए कहा कि प्रवीण ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन नहीं की है। वह सिर्फ अखिलेश सरकार के स्पोर्ट्स प्रमोशन इनिशिएटिव से जुड़े हैं और इसी सिलसिले में वह कल सीएम अखिलेश यादव से मिलें थें।

  • मेरठ के रहने वाले 29 साल के प्रवीण कुमार पिछले 4 साल से टीम से बाहर हैं।
  • रविवार को खबर थी कि प्रवीण ने सपा ज्वाइन कर ली है।
  • राज्य सरकार के मंत्री नावेद सिद्दकी द्वारा प्रवीण को पार्टी में शामिल करने की बात कही जा रही थी।
  • आज विनय कुमार ने कहा, ‘मेरा भाई समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हुआ है।
  • वह सिर्फ अखिलेश सरकार के स्पोर्ट्स प्रमोशन इनिशिएटिव से जुड़ा है।
  • विनय ने कहा कि प्रवीण के सपा में शामिल होने की खबरें निराधार हैं।

महात्मा गांधी और बिग बी भी यूपी में बनेंगे सहायक शिक्षक

सीएम से मिल प्रवीण ने की थी तारीफः

  • इससे पहले रविवार को क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कहा था, ”मैं अखिलेश यादव के काम से प्रभावित हूं।
  • सपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच प्रवीण कुमार ने  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की।
  • उन्होंने कहा था कि मैं राजनीति में नया हूं, मुझे अभी राजनीति सीखनी होगी।
  • खबरें थीं कि प्रवीण ने सपा ज्वाइन की है और चुनाव से पहले वह पार्टी के लिए प्रचार भी करेंगे।
  • उन्होंने कहा था कि, ”मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन सीखूंगा कि राजनीति कैसे करते हैं।

क्रिकेट के मैदान से निकल कर साईकिल पर सवार हुए प्रवीण कुमार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें