Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

विधायकों के काम कराने का ठेका लेने वाले बीएसए अमेठी का ऑडियो वायरल

सरकार बदलने के बाद भी अधिकारियों की कार्यशैली में कुछ खासा परिवर्तन नहीं दिख रहा है। सरकार भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की हरसंभव कोशिश के बाद भी सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार और धमकी का सिलसिला जारी है। ताजा मामला यूपी के अमेठी का है। यहां जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी और बीआरसी में तैनात एक सह समन्वयक के बीच हुई बातचीत रिकार्ड हो गई। अब यह सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला

आपने अपराधियों को धमकी देते हुए सुना होगा, लेकिन कोई शिक्षा विभाग के उच्च पद बैठा अधिकारी अपराधियों की भाषा में धमकी दे तो वह हैरान करने वाली बात होगी। अमेठी जनपद में ऐसा ही एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है। यह ऑडियो जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी का बताया जा रहा है। विभागीय सूत्रों की माने तो इस ऑडियो में कथित तौर पर बीएसए अमेठी बीआरसी में तैनात एक सह समन्यवक को धमकी दे रहे है। धमकी भी ऐसी है कि अच्छे-अच्छे मनबढ भी पानी भरने लगेंगे 4 मिनट 31 सेकेण्ड के इस कथित ऑडियो में बातचीत के कुछ प्रमुख अंश इस प्रकार है।

 

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=LKxNA4iF260&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/04/Untitled-1-copy-98.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”true” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

 

हेलो…
सह समन्वयक- जी सर अविनाश शुक्ला बोल रहा हूं साहब
बीएसए- हेलो तो मैं यह कह रहा हूं शुक्ला जी की एक काम के लिए कहा है। आपसे मैंने यह मानकर कहा कि आप बहुत समझदार आदमी हो आप समझ जाओगे इस बात को लेकिन आप लोगों के समझ में नहीं आया अगर आपको ये लगता है कि ज्वाइन करा के काम करा लेगा प्रदीप तिवारी तो करा कर देख लो।

सह समन्वयक- नहीं वही सर हम जब…
बीएसए- हमारी अभिइच्छा के विरुद्ध अगर कोई काम करा ले तो आप कराकर देख लो देखता हूं। कितने दिन प्रदीप तिवारी काम करता है। कितने दिन आप सीट पर रहते हो और कितने दिन है। हरिनाम वहाँ पर खंड शिक्षा अधिकारी रहते हैं। तुम्हारे पास अगर एक विधायक है तो यहां सौ विधायक (###) हमें फोन करते हैं, सौ के लिए काम करता हूं, समझ रहे आप? एक विधायक के यहां जाकर बैठ लेते होगे तो सोचते होगे बड़े भारी तीरंदाज हो गए हो। यहां से लेकर लखनऊ तक सौ विधायक का काम करता हूं और काम कराता हूं। उसके बाद भी आप का नियुक्ति पदाधिकारी हूं इसके बाद आपको लगता है कि हमारी अभिइच्छा के विरुद्ध आप काम कर लोगे तो कर लो कल मैं आ रहा हूं देखता हूं कितने दिन आप रहते हो कुर्सी पर और कितने दिन वह तिवारी (###) रहता है लौटने तो मुझे बस शुक्ला जी कल से मीटर अपना उल्टा घुमा लो आप।

हालांकि हम कथित तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑडियो की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करते। लेकिन इस ऑडियो के वायरल होने से जहाँ एक ओर शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों में रोष हो गया है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर बीएसए पर कार्यवाई की मांग उठने लगी है। जब इस मामले को लेकर जिलाधिकारी अमेठी शकुंतला गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने अभी वायरल हो रहे ऑडियो को सुना नहीं है। वहीं दूसरी ओर बीएसए अमेठी से बात करनी चाही तो उन्होंने व्यस्तता का हवाला देकर फ़ोन काट दिया।

ये भी पढ़ें- निगोहा: प्रिंसिपल ने मासूम बच्ची को पीटा, आंख में आई गंभीर चोट

ये भी पढ़ें- खौफ के साये में दारोगा: बदमाशों के डर से परिवार सहित किया पलायन

ये भी पढ़ें- मेरठ के एएसपी सिटी की तानाशाही: सड़क पर लोगों को पीटा दीं गंदी गालियां

ये भी पढ़ें- बंथरा: हरौनी रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से दो यात्रियों की मौत, हंगामा

ये भी पढ़ें- एएसपी ने WhatsApp ग्रुप पर की गंदी पोस्ट, मीडिया को बताया वैश्या

ये भी पढ़ें- इटावा: थाने के भीतर पुलिसकर्मियों पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

ये भी पढ़ें-  यूपी में 26 एडीशनल एसपी के तबादले, सूची देखें

Related posts

पीएम मोदी का SCAM विश्लेषण दलित विरोधी मानसिकता- मायावती

Divyang Dixit
8 years ago

संगम को अर्ध कुम्भ से पहले हवाई सेवा से जोड़ा जायेगा: नंदी

Mohammad Zahid
7 years ago

कमिश्नर चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या से यातायात हो रहा है, प्रभावित यातायात की सुगमता हर व्यक्ति के लिए जरूरी और महत्वपूर्ण यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों का परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही सख्त कार्रवाई करें.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version