उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला में रहने वाले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के एक जवान का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल हो रहे इस वीडियो में बीएसएफ जवान अजय कुमार ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई थी कि उसे और उसके परिवार को इंसाफ दिलाया जाये। पीड़ित फौजी ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपना दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उसके बच्चे की मौत हो गयी लेकिन दबंगों के डर से वह घर नहीं जा पा रहा है। फौजी ने कहा कि पुलिस ने उल्टा ये आरोप लगाए हैं कि फौजी पुलिस को धमका रहा है। फौजी ने कहा कि वह सीएम योगी से मिलकर पूरी बात बताना चाहता हैताकि उसे न्याय मिल सके।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में पुलिस-प्रशासन के रवैये से नाराज बीएसएफ जवान ने अपने परिवार को इंसाफ नहीं मिलने पर हथियार उठाने की चेतावनी दी थी। बीएसएफ का जवान भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात है। जवान का कहना है कि ग्राम प्रधान और कुछ दबंगों ने तहसीलदार, पटवारी और पुलिस से मिलकर उसके पिता को जेल भिजवा दिया। जिससे उसका पूरा परिवार बिखर गया। उत्पीड़न ने त्रस्त बीएसएफ के जवान परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई।

https://youtu.be/SR9y-cTG9hE

लहलहाती फसल पर दबंगों ने चलवाया ट्रैक्टर

दरअसल, मामला सहारनपुर जिले के गंगोह इलाके के तातारपुर गांव का है। यहां रहने वाले बीएसएफ के जवान अजय ने आरोप लगाया है कि गांव के ही प्रधान और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और उनकी लहलहाती फसल पर 5 जनवरी को ट्रैक्टर चलवा दिया है। विरोध करने पर उनके पिता और परिवार से बदसलूकी की गई है। जब अजय ने पुलिस और प्रशासन से इसकी शिकायत की तो उसे इंसाफ तो नहीं मिला बल्कि उल्टे मुकदमे में फंसाने की धमकी मिली।

वीडियो में क्या बोला बीएसएफ का जवान

वीडियो में अजय कुमार कहते हैं, “मैं अजय कुमार हूं। बीएसएफ में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात हूं। मैं देश की सुरक्षा कर रहा हूं लेकिन मेरे परिवार को सुरक्षा नहीं मिल रही है। मैं सरकार और पुलिस प्रशासन से पूछना चाह रहा हूं। मेरे खेत में लगी फसल को बर्बाद कर दिया गया है। महिलाओं को झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया है। मेरे बुजुर्ग पिता को मारा-पीटा गया है। उन्हें 20 दिन से जेल में बंद करके रखा गया है। एसएचओ से बात की तो उसने मुझे केस में फंसाने की धमकी दी है। तहसीलदार, एसडीएम, एसएसपी को भी लिखा लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं हुई। मुझे न्याय कैसे और कब मिलेगा?”

पुलिसवालों ने परिवार वालों से की थी अभद्रता

आरोप है कि पांच जनवरी को अजय के पिता सरदारा सिंह, भाई प्रमोद कुमार समेत अन्य रिश्तेदारों और घर की महिलाओं के साथ पुलिसवालों ने न केवल अभद्रता की बल्कि मारपीट भी की थी। अजय के पिता को पुलिस ने नामजद करके जेल में डाल दिया है जबकि कॉलेज में पढ़ने वाली बहनों को नामजद किया गया है। बता दें कि पुलिस दबंगई से जुड़ा एक वीडियो में पिछले दिनों वायरल हुआ था जिसमें दारोगा और सिपाही बर्बरता करते नजर आ रहे थे। मामले में जांच करने वाले गंगोह के सीओ ने दारोगा और पुलिकर्मियों को क्लीनचिट दे दिया था और मामले में सारा आरोप अजय के परिवार पर मढ़ दिया था।

कप्तान बोले अधिकारियों के साथ की गई थी मारपीट

इस मामले सहारनपुर के कप्तान बबलू कुमार ने कहा कि लेखपाल और पुलिस की टीम जमीन पर कब्जा होने की सूचना पर पुलिस टीम गई थी। इस दौरान गांव के लोगों ने लेखपाल और पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इस संबंध में लेखपाल की तरफ से मुक़दमा दर्ज करवाया गया था। मामले की विवेचना चल रही है, आगे की कार्रवाई की जायेगी।

……………………………………………………………………………….
Web Title : bsf jawan ajay kumar press conference in lucknow
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें