स्वतंत्रता दिवस नजदीक है. देश में इसको लेकर तैयारियां जोरो पर है. मगर पिछले दिनों से राष्ट्रवाद अपने आप में मुद्दा बना हुआ है. एक ओर कुछ लोग अभिव्यक्ति की आज़ादी में व्यस्त है तो कुछ लोग राष्ट्रवाद के चैंपियन बनने के प्रयास में. इन सब के बीच देश के रक्षकों का गौरव,कीर्ति और सम्मान बढ़ाने और लोगों में राष्ट्रवाद की भावना को जगाने के लिए देश का एक जवान पैदल तिरंगा यात्रा पर निकला है.
कोलकाता से शरू हुई पैदल तिरंगा यात्रा:
बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स के जवान मोहन राय पैदल तिरंगा यात्रा पर निकले है. उन्होंने अपनी पैदल तिरंगा यात्रा कलकत्ता से शुरू की और उनका लक्ष्य पैदल यात्रा करते हुए तिरंगे के साथ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचना है. बीएसएफ के इस जवान ने अपनी पैदल तिरंगा यात्रा का आगाज़ सात जुलाई को किया था.
33वें दिन मथुरा पहुंची तिरंगा यात्रा:
7 जुलाई से शुरू जवान मोहन राय की यह पैदल तिरंगा यात्रा 33वें दिन मथुरा पहुंची. यहाँ इनका जोरदार स्वागत किया गया. जवान मोहन राय ने कहा कि उन्होंने 36 से 37 दिनों में तिरंगे को लेकर दिल्ली का पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है.