Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बीएसएफ जवान फूट-फूटकर रोया, कहा -बॉर्डर पर कर लूंगा आत्मदाह

BSF Jawan threatens self-immolation

BSF Jawan threatens self-immolation

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही भूमाफियाओं के लिए एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाया हो और अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हो कि वह सभी पीड़ितों के सामने शालीनता से पेश आएं। लेकिन ढीठ हो चुके अफसर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मेरठ जिला का है। यहां बॉर्डर पर तैनात एक बीएसएफ का जवान रो-रो कर अपनी दास्तान बता रहा था। बीएसएफ जवान का कहना है कि भू-माफियाओं ने उसकी जमीन कब्जा ली है। SDM भू-माफियाओं से सांठगांठ करके जमीन कब्ज़ा करा रहे हैं। जब वह डीएम कार्यालय में शिकायत करने अपने बूढ़े पिता के साथ गया तो अधिकारियों ने उसके साथ अभद्रता की। पीड़ित फौजी कारगिल युद्ध में भाग ले चुका है और उसने बॉर्डर पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

[foogallery id=”178237″]

फौजी की जमीन पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा

बॉर्डर सुरक्षा फोर्स यानी बीएसफ के एक जवान ने अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई तो मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय में सभी की आंखे भर आयीं। नायब सूबेदार जगबीर सिंह ने बताया कि वह मेरठ जिला के इचौली थाना क्षेत्र के जलालाबाद उर्फ जलालपुर गांव का रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम मंगलू सिंह है। उनके पिता की गांव में ही खसरा नंबर 486 पर 4820 मीटर जमीन है। जबकि फौजी की पत्नी सीमा सिंह के नाम खसरा नंबर 485 की जमीन है। इस जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। फौजी कारगिल युद्ध में भी भाग ले चुका हैं।

इस समय वह गुजरात में पाकिस्तान के बॉर्डर पर तैनात है। फौजी के मुताबिक, भूमाफियाओं ने फौजी की जमीन कब्जा ली है। जब वह स्थानीय थाने पर गया तो पुलिस ने उसे भगा दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत कमिश्नर से की तो उन्होंने एसडीएम सरधनाराकेश कुमार को कार्रवाई के लिए लिख दिया। आरोप है कि एसडीएम ने भूमाफियाओं से साठ गांठ करके जमीन कब्जा करवा दी।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि फौजी की जमीन पर एसडीएम ने ही कब्ज़ा करवाया है, उसे थाने से मदद दी जा रही है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी होने के चलते एक एसओ स्तर के थानाध्यक्ष की नहीं चलती है। शुक्रवार को जब फौजी जिलाधिकारी मेरठ के कार्यालय गया तो उसके साथ अधिकारियों द्वारा अभद्र व्यव्हार किया गया। पीड़ित फौजी ने एसडीएम सरधना पर अभद्र व्यववाहर करने का आरोप लगाते हुए डीएम और कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है।

डीएम कार्यालय में रोया फौजी, बॉर्डर पर आत्मदाह करने की दी चेतावनी

फौजी ने रोते हुए बताया कि वह बॉर्डर पर 24 घंटे देश की सेवा के लिए तैनात रहता है। उसके बूढ़े पिता हैं जो चलने फिरने में असमर्थ हैं। वह देश सेवा करे या घर की सेवा करे। पीड़ित फौजी ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह बॉर्डर पर जाकर आत्मदाह कर लेगा। वैसे भी 24 घंटे देश के लिए शहीद होने को वह तैयार रहता है। अगर देश के लिए नहीं तो वह अपने घर और परिवार के लिए आत्मदाह करके शहीद हो जायेगा।

बैंक से लोन लेकर पीड़ित बनवा रहा घर

पीड़ित फौजी ने बताया कि उसने विजया बैंक से 10 लाख रूपये का लोन लिया है। उसके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। उसने 7 लाख रुपये जमीन मालिक को दे दिया। बाकी के रूपये में मकान बनवा रहा था। पैसे कम पड़ गए तो उसने सोचा कि गेहूं की फसल बेचकर मकान बनवाएगा। लेकिन जब वह ड्यूटी पर गया तो पता चला कि उसकी जमीन पर एसडीएम ने कब्जा करवा दिया है।

Related posts

आखिर बागी शिवपाल सिंह यादव पर एक्शन क्यों नहीं लेगी सपा ?

Shashank
6 years ago

उन्नाव:सभी सभासदों द्वारा किया गया कांजी हाउस का निरक्षण

UP ORG Desk
6 years ago

वाराणसी हादसा: UPRNN के एमडी राजन मित्तल किये गये बर्खास्त

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version