[nextpage title=”BSF soldier Avinash Rastogi” ]
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कलयुगी सौतेले भाइयों ने शादी से पहले ही देश की सेवा करने वाले बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) के एक दारोगा को गोली मार दी। गोली सेना के जवान के सीने को चीरती हुई निकल गई। हलाकि सेना के इस जांबाज जवान की शुक्रवार शाम को ही बरात जानी थी। वारदात से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल अवस्था में ट्रॉमा लाते समय रास्ते में ही इस वीर सपूत की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
छुट्टी लेकर आया था जवान
- जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के लखटेड़वा कॉलोनी निवासी अविनाश रस्तोगी (26) बीएसएफ में दारोगा के पद पर कार्यरत थे।
- देश की रक्षा करने के लिए यह वीर सपूत जम्मू में तैनात था।
- बाराबंकी में अविनाश के भाई विक्की और बहन शालिनी रहती हैं।
- शुक्रवार को अविनाश की शादी थी और बारात बाराबंकी के चौहान गेस्ट हाउस में जानी थी।
- दो दिन पहले ही शादी के लिए अविनाश छुट्टी लेकर आया था।
अगले पेज पर पढ़िये साली के लिए कैसे सीने में मारी गोली:
[/nextpage]
[nextpage title=”BSF soldier Avinash Rastogi” ]
दुश्मनों को गोली मारने वाले जवान के सीने में मारी गोली
- शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे अविनाश घंटाघर के पास नाश्ता करने गया था।
- तभी वहां पर अविनाश के शौतेले भाई दीपू, आकाश और विकास उर्फ छोटू आ गए और अविनाश से कहासुनी होने लगी।
- इतने में विकास ने अपनी जेब से तमंचा निकालकर गोली अविनाश पर दाग दी।
- पहली गोली उसके पांव में लगी और दूसरी गोली उसके सीने को चीरती हुई चली गई।
- दिनदहाड़े सरेबाजार में गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरा-तफरी मच गई और इस दौरान हत्यारे भाग निकले।
- घटना की जानकारी पाकर पहुंची बाराबंकी पुलिस ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शाली से शादी के विरोध में हत्या को अंजाम
- मृतक के भाई विक्की ने बताया कि उसके शौतेले भाई विकास, दीपू और आकाश बैर रखते हैं।
- मृतक अविनाश का शौतेले भाई विकास की शाली से प्रेम प्रसंग था और यह बात विकास को रास नहीं आ रही थी।
- कई बार विकास और उसके भाई अविनाश को मार डालने की धमकी दे चुके थे और शाली से दूरी बनाने के लिए दबाव डालते थे।
- बावजूद इसके अविनाश की शादी विकास की शाली से शुक्रवार को होने जा रही थी।
- इससे बौखलाए विकास ने अपने भाइयो संग अविनाश को मौत के घाट उतार दिया।
आलाधिकारियों की लापरवाही में गई सेना के जवान की जान
- मृतक की बहन शालिनी ने बताया कि उसके भाई की हत्या आलाधिकारियों की लापरवाही की वजह से हो गई।
- दो दिन पहले जब मृतक छुट्टी लेकर बाराबंकी आया था तो उसने एसपी बाराबंकी और जिलाधिकारी बाराबंकी को लिखित पत्र दिया था।
- पत्र में मृतक ने शौतेले भाइयो से जान का खतरा बताया था और सुरक्षा की मांग की थी।
- लेकिन आलाधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया जिसका नतीजा यह निकला की उसके भाई की हत्या कर दी गई।
[/nextpage]