सिपाही ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप :
सहारनपुर में BSF के जवान अजय कुमार ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस ने ग्राम प्रधान और लेखपाल के साथ मिलकर उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है। इसके साथ ही जवान का आरोप है कि थाना गंगोह पुलिस ने उनके परिजनों के साथ मारपीट की और उनके घर जाकर भी तोड़फोड़ की है। वायरल हो रहे वीडियो में BSF के सिपाही ने पुलिस पर आरोप लगाया कि 20 दिन से झूठे मामले में फंसाकर उनके पिता को जेल में बंद कर दिया है।
थानाध्यक्ष ने की सिपाही की बेइज्जती :
BSF के सिपाही ने जब अपनी समस्या थानाध्यक्ष संजीव कुमार से जाकर कही तो जवान की मदद करने की बजाय संजीव कुमार ने कहा कि ‘बॉर्डर पर तुम लोग पत्थर खाते हो, यहाँ आये तो जेल भेज दूंगा’। इसके बाद सैनिक ने डीएम, एसएसपी से को पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है मगर अब तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है। बीएसफ जवान के अनुसार, लेखपाल ने उनकी बहनों को भी नामजद कर लिया है। स्थानीय पुलिस प्रतिदिन उनके घर आकर तोड़फोड़ कर रही है। देश के जवान के साथ हो रहे प्रशासन के ऐसे व्यवहार के खिलाफ स्थानीय लोग आक्रोशित हो चुके हैं। पुलिस का इस मामले में काफी नाम खराब हो रहा है तभी तो उसके वरिष्ठ अफसर कुछ भी बोलने से बचते दिख रहे हैं।