उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना जिले में बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा सीट के प्रत्याशी का कथित तौर पर अपरहण कर लिया गया है।
पूर्व बसपा नेता पर शक:
- उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी 40 साल के मोहम्मद आरिफ जौला कथित तौर पर अपरहण हो गया है।
- पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
- पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने जानकारी दी कि, मोहम्मद जौला के परिजनों को पूर्व बसपा प्रत्याशी नईम पर शक है।
- परिजनों के अनुसार पूर्व बसपा प्रत्याशी नईम का टिकट काटकर मोहम्मद जौला को दिया गया था।
- पुलिस ने प्राथिमिकी दर्ज होने के बाद नईम के घर पर दबिश दी, लेकिन पूर्व बसपा नेता घर पर मौजूद नहीं थे।
- पुलिस ने जानकारी दी कि, मंगलवार की शाम को मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा बायपास पर मोहम्मद जौला की स्कार्पियो संदिग्ध हालातों में मिली थी।
- परिजनों के अनुसार, मोहम्मद सुबह दिल्ली के द्वारका से बुढ़ाना स्थित अपने घर के निकले थे और उनके पास नगद 10 लाख रुपये भी थे।
- दोपहर तक घर न पहुँचने की हालत में परिजनों ने कॉल किया जो रिसीव नहीं हुआ और शाम को मोबाइल बंद हो गया।
- परिजनों ने तलाश की तो स्कार्पियो कंकड़खेड़ा के पास मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।
- परिजनों ने यह भी जानकारी दी कि, आरिफ जब पिछले दिनों चुनाव प्रचार के तहत बुढ़ाना गए थे, तो उन्हें कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी।