उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव 2017 के चलते प्रदेश भर में आचार संहिता लागू है. लेकिन प्रदेश के सभी जिलों में आचार संहिता लागू होने के वाबजूद इसका सरेआम मज़ाक उड़ाया जा रहा है.ताज़ा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है जहा चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का एक बङा मामला सामने आया है जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगों को बीएसपी के सन्देश की किताबे बांटी गई.
धार्मिक किताब पर की गई बसपा प्रत्याशी को जिताने की अपील
- यूपी में विधानसभा चुनाव के चलते सभी जिलों में आचार संहिता लागू है.
- लेकिन इसके बाद भी प्रदेश भर में अचार संहिता की लगातार धज्जियाँ उड़ाए जाने का मामला सामने आ रहा है.
- ताज़ा मामला यूपी के शाहजहांपुर थाना जलालाबाद के जामा मस्जिद के पास का है जहाँ नीले रंग की धार्मिक किताब पर बसपा प्रत्याशी द्वारा जिताने की अपील करने का बड़ा मामला सामने आया है.
- शाहजहांपुर के जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाटी गई धार्मिक किताबें .
- बता दें कि इस धार्मिक किताब पर बसपा प्रत्याशी नीरज मौर्या को जिताने की अपील की गई है.
- किताब में लिखा है कि “मुसलमानों को हमेशा सभी पार्टियों ने छला है.”
- “कांग्रेस हो या सपा चाहे भाजपा सभी पार्टियों ने मुसलमानों की तरक्की के लिए कुछ नही किया.”
- “इसलिए इस बार नीरज सहाब को वोट देकर जिताएं.”
- इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
- बीएसपी द्वारा बांटी गई इस सन्देश की किताबे पर एसडीएम ने चुनाव आचार संहिता का मुकदमा दर्ज करवाया है.
- इसके अलावा उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण मंच के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है .
ये भी पढ़ें: कभी बसपा सुप्रीमो मायावती को पिलाई थी चाय, अब हैं ‘करोड़पति’!