वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश (gauri lankesh murder) की हत्या मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने उनके निवास पर गोली मारकर कर दी थी. इस घटना के बाद मीडिया जगत में हड़कंप मच गया था. वहीँ अब इससे हत्या के मामले पर राजनीति भी होने लगी है.
NIA करे हत्या की जाँच:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने गौरी लंकेश की हत्या पर बयान दिया है.
- मायावती ने इसे प्रथम दृष्टया साजिश करार दिया है.
- वहीँ इस हत्या के दाबोलकर, पनसारे और कलबुर्गी जैसे लेखकों की हत्या की जाँच NIA से करने की मांग भी की है.
- मायावती ने हत्या को जघन्य कृत्य करार दिया है.
- मायावती ने कहा है कि इस प्रकार की घटनाओं को केंद्र गंभीरता से ले.
- देश एक घातक पैटर्न से गुजर रहा है.
- जिस प्रकार NIA कश्मीर के मामले में जाँच कर रही है उसी प्रकार इस हत्या की जाँच की जाये.
- गोरक्षा, लव-जिहाद और एंटी रोमियो आदि मामले पर गंभीरता दिखाना चाहिए.
गौरी लंकेश की हुई थी हत्या:
- पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, गौरी को रात लगभग 8.30 बजे गोली मारी गई.
- गौरी लंकेश को तब गोली मारी गई जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं.
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरी के माथे पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौत हो गई.
- इस घटना के बाद से इलाके के लोग सकते में है.
- एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हम घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित करेंगे.
- पुलिस पास की एक इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे हत्यारों की पहचान में जुट गई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें